Hyundai India IPO खुलने के बीच इन शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है BUY-SELL का मौका
Stocks in News: तीसरी तिमाही, ब्लॉक डील, बिजनेस अपडेट जैसे ट्रिगर्स के चलते कई शेयरों में BUY-SELL का मौका मिल सकता है. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं. साथ ही आज देश का अबतक का सबसे बड़ा IPO- Hyundai Motor India का इनीशियल पब्लिक ऑफर खुलने वाला है.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (9 अक्टूबर) को ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत आ रहे हैं. पश्चिमी एशिया में तनाव शांत होने की उम्मीद में कच्चे तेल का दाम कल 3 डॉलर गिर गया. वहीं, अमेरिकी बाजार लाइफ हाई वाली रैली देख रहे हैं. घरेलू बाजार भी कल संभलते नजर आए थे, ऐसे में देखना होगा कि बाजार में ये बढ़त बनी रहती है या नहीं. आज गिफ्ट निफ्टी करीब 20 अंकों की बढ़त के साथ 25,200 के ऊपर चल रहा था. इस बीच ट्रेडर्स और बाजार की नजर रहेगी ट्रिगर वाले शेयरों पर. ट्रिगर्स के चलते आपको स्टॉक्स में हलचल जरूर दिखेगी. तीसरी तिमाही, ब्लॉक डील, बिजनेस अपडेट जैसे ट्रिगर्स के चलते कई शेयरों में BUY-SELL का मौका मिल सकता है. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं. साथ ही आज देश का अबतक का सबसे बड़ा IPO- Hyundai Motor India का इनीशियल पब्लिक ऑफर खुलने वाला है.
इन कंपनियों के नतीजे आएंगे
Nifty: HDFC Life
F&O: HDFC AMC, PVR INOX
Kei Ind: नतीजों के साथ इक्विटी, QIP के जरिए फंड जुटाने पर विचार
Manba finance: Will be transferred from T2T segment to rolling segment
IPO:
Garuda Construction and Engineering- to list (Price Band:92-95, Lot Size: 157 shares, Total Issue Size: 264.1 Cr, OFS: 90.25Cr, Fresh Issue: 173.85Cr, Subscription: 7.55X)
PRIMARY MARKET
HYUNDAI IPO
आज से लेकर 17 अक्टूबर तक IPO खुला रहेगा
प्राइस बैंड : 1865-1960
लोट साइज 7 शेयर
इशू साइज 27870 करोड़ (अब तक का सबसे बड़ा IPO)
पूरा इशू OFS है
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
एंकर बुक: 225 निवेशकों से `8315 करोड़ जुटाए
Government of Singapore, New world fund, American funds insurance, ICICI PRUDENTIAL BLUECHIP FUND, All big names.
खबरों वाले शेयर
J KUMAR INFRA
पुणे महानगरपालिका से ~298 Cr का वर्क ऑर्डर
मुला रिवर के विकास के लिए वर्क ऑर्डर मिला
36 महीने में ऑर्डर पूरा करेगी
MARUTI SUZUKI INDIA LTD
कंपनी ने नया Baleno Regal Edition पेश किया
नया एडिशन न्यू एज बलेनो के सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑटोमैटिक और सीएनजी वेरिएंट भी शामिल हैं
Baleno Regal Edition सीमित अवधि के लिए न्यू एज बलेनो के सभी वेरिएंट में उपलब्ध
JSW Infrastructure Ltd
कंपनी को महाराष्ट्र Maritime बोर्ड से LoI मिला
महाराष्ट्र के पालघर जिले के मुरबे गांव में बंदरगाह का Development, ऑपरेशन, मैनेजमेंट और मेंटेनेस के लिए LoI मिला
PPP बेसिस पर Design, Built, Own, Operate and Transfer के लिए LOI मिला
ऑल वेदर मल्टी Multipurpose Port के लिए LOI मिला
Indian Railway Catering and Tourism Corporation Ltd
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में PPP मॉडल पर रेल नीर प्लांट ने रेल नीर का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया
प्लांट की प्रोडक्शन कैपेसिटी 72,000 लीटर प्रतिदिन
विजयवाड़ा में प्लांट शुरू होने से रेल नीर की कुल प्रोडक्शन क्षमता बढ़कर 18.40 लाख लीटर प्रतिदिन हो गई
Zydus Life:
Desidustat ड्रग की दूसरे चरण का ट्रायल शुरू होगा
दूसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करेगी
सिकल सेल रोग के पीड़ितों पर ट्रायल शुरू करेगी
Exxaro Tiles
बोर्ड से शेयर विभाजन को मंजूरी
1 शेयर को 10 शेयर में विभाजन को मंजूरी
Bulk /Block Deals
Transformers & Rectifiers India
Seller
(Promoter) Jitendra Mamotra Sold 27Lakh (1.8%) shares at 780.3/Share
Sell Size: 210.7Cr
Buyer's
New York State Teachers Retirement fund Bought 13.6Lakh (0.9%) Shares at 780.3/share
Stallion Asset Pvt Ltd Bought 4lakh (0.27%)Shares at 780.3/share
Societe generale and 4 Others Bought 9.4Lakh (0.62%)shares at 780.3/share
Total Buy Size: 210.7Cr
इन कंपनियों के नतीजे आए
Reliance Industries Q2FY25 Conso (QoQ) - steady earnings
Revenue 231535 cr Vs 231784 cr DOWN 0.11% (Est. 232797cr)
EBITDA 39058 cr Vs 38765 cr UP 1% (Est. 40833cr)
Margin 16.9% Vs 16.7% (Est. 17.5%)
PAT 16563 cr Vs 15138 cr UP 9% (Est. 17246cr)
(Note: Other comprehensive income -1506 cr vs 297 cr)
Segmental
JIO ~ QoQ (Telecom)
Revenue 31709cr Vs 29449 cr UP 7.7%
EBITDA 15931 cr Vs 14638 cr UP 9%
Margin 50.2% Vs 49.7%
PAT 6539 cr Vs 5698 cr UP 15%
Total Subscriber base 479 million vs 489.7 million (QoQ)
ARPU 195.1, full impact of tarrif hike to flow in next 2-3 quarters
Per capita data consumption stands at 31gb/month
Total 2.8 million Airfiber connections
Retail ~ QoQ
Revenue 66502cr Vs 66260 cr UP 0.4%
EBITDA 5850 cr Vs 5664 cr UP 3%
Margin 8.8% Vs 8.5%
PAT 2836 cr Vs 2549cr UP 11%
Footfall remains broadly same at 297 million vs 296 million QoQ
Opened 28 new stores total store count reaches at 18946
Oil to Chemical ~ QoQ
Revenue 155580cr Vs 157133 cr DOWN 1.0%
EBITDA 12413 cr Vs 13093 cr DOWN 5%
Margin 8% Vs 8.3%
Total Throughput: 20.2MMT vs 19.8MMT (QoQ)
Oil & Gas ~ QoQ
Revenue 6222 cr Vs 6179 cr UP 0.7%
EBITDA 5290 cr Vs 5210 cr UP 2%
Margin 85% Vs 84.3%
HCL Tech (conso) (qoq)~better than est
Q2FY25 Q1FY25 %QOQ
Rev 28862 CR VS 28057 CR, UP 2.9% (28450 est)
$Rev 344.5 CR VS 336.4 CR, UP 2.4% (339.5 est)
EBIT 5362 CR VS 4795 CR, UP 11.8% (5010 est)
Margin 18.6% VS 17.1% (17.6% est)
PAT 4235 CR VS 4257 CR, DOWN -0.5% (4000 est)
Other Inc 456 CR VS 1103 CR, DOWN -58.7%
~interim dividend of 12/sh (record date: 22 Oct, 2024)
~CC rev growth by 1.6% (qoq)(0.5% est)
~IT and Business Services revenue up 1.8% QoQ
~Attrition rate: 12.9% vs 12.8% (qoq)
~FY25 CC revenue growth guidance slightly increased to 3.5-5% (3-5% earlier)
and EBIT margin guidance retained at 18-19%
~Net reduction of 780 employees (qoq)
Angel One Q2FY25 Conso (YoY) - Good
Revenue 1515cr Vs 1049.3 cr UP 44.4%
EBITDA 672 cr Vs 445 cr UP 51%
Margin 44.4% Vs 42.4%
PAT 423.4 cr Vs 304.4 cr UP 39%
3.0 mn clients added in Q2 ‘25, a growth of 15.9% on QoQ basis Client base stood at 27.5 mn, a growth of 11.2% on QoQ basis
Market Share 15.7% up 251 BPS (YoY)
Gopal Snack Q2FY25 Conso (YoY) - Flat
Revenue 402.6 cr Vs 355.8 cr UP 3%
EBITDA 47 cr Vs 46 cr UP 7%
Margin 11.6% Vs 12.7%
PAT 28.9 cr Vs 27.2 cr UP 6%
Dividend Rs 1/Share
09:43 AM IST