आज Paytm, Dalmia Bharat, टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक्स पर रखें नजर, जानिए खबरों के दम पर कहां रहेगा एक्शन
Stocks in News Today: खबरों के दम पर आज पेटीएम, डालमिया भारत, टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में एक्शन दिखेगा. बायबैक को लेकर पेटीएम बोर्ड की बैठक है. टाटा मोटर्स टाटा टेक्नोलॉजी में हिस्सेदारी बेचने के लिए आईपीओ लाएगी.
Stocks in News: बाजार के लिए अभी कई फैक्टर महत्वपूर्ण हैं. नवंबर में महंगाई 11 महीने में सबसे कम रही. यह 6 फीसदी के रिजर्व बैंक के दायरे में रहा. आज से फेडरल रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) की बैठक शुरू हो रही है जो इंटरेस्ट रेट पर फैसला लेगा. इन फैक्टर्स के बीच खबरों के दम पर किन सेक्टर्स और किन स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा, इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आइए उनकी रिपोर्ट को विस्तार से समझते हैं.
बायबैक को लेकर Paytm की आज बोर्ड बैठक
शेयर बायबैक को लेकर पेटीएम की बोर्ड बैठक आज होगी. DFM Foods पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि डीलिस्टिंग ऑफर आज से खुलेगा. डीलिस्टिंग प्राइस 263.8 रुपए रखा गया है. इसके अलावा लोकसभा में आज सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू समेत अन्य वस्तुओं की बिक्री, विज्ञापन पर समिति की रिपोर्ट आने वाली है.
Landmark Cars IPO आज खुलेगा
IPO अपडेट्स की बात करें तो Landmark Cars IPO आज से खुल रहा है. यह आईपीओ 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 481-506 रुपए रखा गया है. रीटेल निवेशकों को कम से कम इस आईपीओ में 14674 रुपए निवेश करने होंगे. अबंस समूह की वित्तीय सेवा इकाई अबंस होल्डिंग्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Abans Holdings IPO) को निर्गम के पहले दिन सोमवार को 11 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. सुला वाइनयार्ड्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Sula Vineyards IPO) को इश्यू के पहले दिन सोमवार को 28 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
📍आज PAYTM, Jenburkht Pharma और DFM Foods समेत कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 13, 2022
आज किस कंपली का खुलेगा IPO?✨
✅बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...
@ArmanNahar @Neha_1007
देखिए #ZeeBusiness LIVE👉https://t.co/Y1pMCx9g6D pic.twitter.com/dxHD7w0qfB
Tata Motors
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि वह अपनी सब्सिडिटरी टाटा टेक्नोलॉजी में आईपीओ के जजरिए अपनी हिस्सेदारी बेचेगी. इस प्रस्ताव को बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा पावर कंपनियों पर नजर रखें. राज्यसभा में उर्जा संरक्षण बिल 2022 पास हो चुका है.
KEC Intel, BGR Energy पर रखें नजर
इसके अलावा KEC इंटरनेशनल को 1349 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है. BGR Energy को इंडियन ऑयल से 330 करोड़ का ऑर्डर मिला है. RSWM में राइट इश्यू कमिटी ने राइट्स इश्यू की मंजूरी दे दी है. यह रेशियो 1:1 का रखा गया है. Star Health पर भी नजर रखें, क्योंकि रीटेल हेल्थ प्रीमियम में 18.4 फीसदी का उछाल आया है.
डालमिया भारत ने 5666 करोड़ में जेपी ग्रुप से खरीदा सीमेंट कारोबार
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) और उसकी ग्रुप कंपनियों ने सोमवार को सीमेंट कारोबार का बचा हिस्सा डालमिया भारत को बेचने की घोषणा की. यह बिक्री 5666 करोड़ रुपए के उद्यम मूल्य पर की जाएगी. जेपी ग्रुप कर्ज घटाने की अपनी रणनीति के तहत उठाये गये इस कदम के साथ सीमेंट कारोबार से हट गया है. सौदे के तहत डालमिया भारत लिमिटेड 94 लाख टन सालाना सीमेंट क्षमता के साथ जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जेएएल और उसकी संबद्ध कंपनी से विभिन्न राज्यों में ताप बिजली संयंत्र का अधिग्रहण करेगी. इससे डालमिया भारत लिमिटेड की सीमेंट विनिर्माण क्षमता मौजूदा 3.59 करोड़ टन सालाना से बढ़कर 4.53 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. साथ ही उसकी मौजूदगी मध्य भारत में भी होगी.
Zee Business लाइव टीवी
08:32 AM IST