Stocks in News: खबरों के दम पर आज Oberoi Realty, स्पाइसजेट, वोडाफोन और TCS जैसे स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमत में कटौती की है जिसके कारण इंडिगो और स्पाइसजेट पर नजर रखें. वोडाफोन 16000 करोड़ का कर्ज जुटाने की तैयारी में है. TCS ने एक नया कॉन्ट्रैक्ट फाइनल किया है.
Stocks in News: शेयर बाजार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. बुधवार को सेंसेक्स 63 हजार के पार पहुंचा और निफ्टी ने 18800 का स्तर छुआ. SGX Nifty पहली बार 19 हजार को पार कर गया है. खबरों के दम पर आज किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन दिखाई देगा इसकी जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. आज से रिजर्व बैंक के रीटेल डिजिटल करेंसी (e-Rupee) का पायलट प्रोजक्ट शुरू हो रहा है. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल के नियमों का पहला फेज लागू हो रहा है.
बायबैक और EGM वाले शेयर
स्टॉक्स की बात करें तो Oberoi Realty का EGM बैठक है. केयर रेटिंग्स की बायबैक आज बंद होगा. बायबैक प्राइस 515 रुपए प्रति शेयर है. Easy Trip Planners पर नजर रखें क्योंकि अधिग्रहण को लेकर फैसला लिया जाएगा. Cosmos First बोर्ड की बैठक है जिसमें बायबैक पर विचार किया जाएगा.
📈Oberoi Realty, Cosmo First और Ease My Trip समेत आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 1, 2022
किन खबरों के दम पर रहेगा एक्शन?
✨बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए #StocksInNews में...@ArmanNahar @Neha_1007
📺#ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/KbZQeUhwdr pic.twitter.com/PF5hMsvsoM
IPO अपडेट्स
IPO की बात करें तो धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ (Dharmaj Crop Guard IPO) को 35.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 251.14 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत 80,12,990 शेयरों की पेशकश पर 28,43,51,820 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इंजीनियरिंग प्रणाली और समाधान मुहैया कराने वाली यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ (Uniparts India IPO) को आवेदन के पहले दिन 58 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला.
ATF की कीमत में कटौती
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ATF की कीमत में 2775 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की है. ऐसे में स्पाइसजेट और इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों पर नजर रखें. MOIL पर नजर रखें. KPI Green एनर्जी पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि बोर्ड ने 1:1 बोनस शेयर की मंजूरी दी है. पैकेजिंग के नियमों में बदलाव हुआ है जो आज से लागू है. इसके कारण FMCG सेक्टर के ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया के स्टॉक पर नजर रखें.
वोडाफोन 16 हजार करोड़ का कर्ज जुटाने की तैयारी में
Vodafone पर नजर बनाकर रखें, क्योंकि वह स्टेट बैंक से 16 हजार करोड़ का लोन उठाने के लिए बातचीत कर रहा है. इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल और हैटसन एग्रो प्रोडक्ट जैसे शेयरों पर नजर रखें. रिलायंस को लेकर भी कई ब्रोकरेज की रिपोर्ट आई है.
Zee Business लाइव टीवी
08:48 AM IST