Stocks in News: शेयर बाजार में शुक्रवार को तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों का असर बाजार पर दिखेगा. इस तरह के सेंटीमेंट में चुनिंदा शेयर भी फोकस में रहने वाले हैं. इनमें TATA STEEL, Landmark cars, EXIDE IND, Tejas Networks, Mazagon Dock, BAJAJ FINSERV के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा EMS IPO आज से खुल गया है जबकि Jupiter Life IPO में पैसा लगाने की आखिरी तारीख आज है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Unichem Laboratories- Open offer made by IPCA Labs to Close (Period- 28 Aug to 8 Sept, Price- 440, No of Shares- 1.83 crore (26%)) 

Biden and Modi to have bilateral meetings in New Delhi on sidelines of G20 summit 

IPO Updates

  • Jupiter Life Line Hospitals IPO to Close (Period- 6to 8 Sept, Price Band- 695-735, Lot Size- 20, Issue Size- 869cr, OFS- 327cr) 
  • EMS IPO to Open (Period- 8 to 12 Sept, Price Band- 200-211,Lot Size- 70,  Issue Size- 321 cr, OFS- 175cr)  

Ex Date   

General Insurance Corporation of India- Final Dividend Rs 7.2 

Sarda Energy & Minerals- Dividend Rs 15 (Final Dividend Rs 7.5+ Special Dividend Rs 7.5) 

Jupiter Life IPO

Total: 3.38x (Day 2)  

QIB: 1.09x  

NII: 6.88x  

Retail: 3.23x 

EMS Ltd IPO 

आज से 12 सितंबर तक खुला रहेगा 

प्राइस बैंड: 200-211/शेयर

Lot Size: 70 शेयर

इश्यू साइज 321 करोड़ (फ्रेश इशू : `146 करोड़, OFS: `175 करोड़)      

कंपनी ने एंकर बुक के जरिये  `96.6 करोड़ जुटाए     

Nav Capital VCC- NAV emerging star fund (24.2%), Abakkus Diversified Alpha Fund (20.8%), Saint Capital Fund (15.6%), Meru Investment Fund (15.6%), BOFA Securities Europe (15.6%), Morgan Stanley (Singapore) 8.3% 

BAJAJ FINSERV August 2023 Update  

Gross Direct Premium 1678 Cr Vs 1021 Cr, Up 64.3% (yoy) 

New Business Premium 926 Cr Vs 669 Cr, Up 38.4% (yoy) 

Mazagon Dock Shipbuilders  

अमेरिकी सरकार के साथ मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट किया 

एग्रीमेंट से मझगांव डॉक में अमेरिकी नौसेना के जहाजों की मरम्मत शुरू होगी 

यह एक गैर-वित्तीय (Non-Financial) एग्रीमेंट है 

NAVSUP Fleet Logistics Center Yokosuka की मौजूदगी में करार 

मझगांव डॉक समेत देश में केवल दो शिपयार्ड हैं, जो मास्टर शिप रिपेयर एग्रीमेंट पर करार किए है 

Tejas Networks  

TCS से एडवांस के तौर पर ~750 Cr मिला 

Radio Access Network इक्विपमंट की सप्लाई के लिए 750 Cr मिली 

देशभर में BSNL के 4G/5G नेटवर्क तैयार करना है 

EXIDE INDUSTRIES 

राइट्स बेसिस पर सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी में इक्विटी सब्सक्रिप्शन के जरिए 100 cr का निवेश 

निवेश के बदले 3.22 Cr इक्विटी जारी   

~21/Sh के भाव पर निवेश किया गया  

बैटरी सेल मैयुफैक्चिंग कारोबार से जुड़ी है सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस  

Nature of Consideration: Cash  

एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस 24th march 2022 में  incorporate हुआ   

FY23 टर्नओवर : Nil    

TATA STEEL LTD 

टाटा स्टील Special Economic Zone ltd और Avaada ने करार किया 

ओडिशा में ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया प्रोजेक्ट के लिए करार 

ओडिशा के गोपालपुर Industrial park में सेट-up किया जायेगा  ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया प्लांट  

Landmark cars  

महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ मिल कर हावड़ा  में डीलरशिप खोलेंगे  

सब्सिडियरी लैंडमार्क मोबिलिटी प्राइवेट हावड़ा में डीलरशिप शुरू करेगी  

डीलरशिप के जरिए महिंद्रा की गाड़ियों की सेल्स,आफ्टर सेल सर्विस, पर्सनल, पीकअप, सुप्रो रेंज की गाड़ियों को सेल, आफ्टर सेल सर्विस देगी  

हावड़ा, हुगली, कोलकाता, 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में सर्विस उपलब्ध होगा 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें