खबरों वाले इन शेयरों पर रखें नजर, बाजार के उतार-चढ़ाव में होगी तगड़ी कमाई
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे.
Stocks in News: शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में खबरों वाले शेयर फोकस में रहेंगे. इनमें RIL, Chambal fertilizers, Titan, KEC Int, Gujarat Gas, ONGC, Concord Biotech समेत अन्य शेयर शामिल हैं. इसके अलावा Pyramid Technoplast IPO में पैसा लगाने का आज दूसरा दिन है, जोकि पहले दिन 1.6 गुना भरकर बंद हुआ है.
आज आएंगे नतीजे
Allcargo terminals
First Monday expiry for Midcap Nifty F&O Contracts
Ex Date:
- Reliance Industries-Final Dividend Rs 9
- Chambal Fertilizers & Chemicals -Final Dividend Rs 3
- Stovec Industries-Special Dividend Rs 157
Pyramid Technoplast IPO (Today Day 2)
- Total: 1.61x
- QIB: 1.3x
- NII: 1.1x
- Retail: 1.9x
RELIANCE INDUSTRIES
Jio फाइनेंशियल लिस्ट होगा
MSCI Jio फाइनेंशियल सर्विसेज को MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्सेस में शामिल करेगी
23 अगस्त 2023 से प्रभावी होगा
FTSE RUSSEL Jio फाइनेंशियल सर्विसेज को इंडेक्स में रखेगा
FTSE अपने इंडेक्स से जियो फाइनेंशियल को बाहर करने का फैसला वापस लिया
Titan Company
CaratLane में 27.18% अतिरिक्त हिस्सा 4621 करोड़ में खरीदेगी
अधिग्रहण के बाद CaratLane में हिस्सा 71.09% से बढ़कर 98.28% होगा
CaratLane कंपनी की unlisted सब्सिडियरी है
CaratLane का ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का बिजनेस है
31 अक्टूबर 2023 तक अधिग्रहण पूरा होगा
KEC INTERNATIONAL
कंपनी को अलग-अलग कारोबार में 1007 Cr का ऑर्डर
Civil, T&D और cables कारोबार में मिला ऑर्डर
T&D कारोबार में Middle East से 380 kV overhead transmission line के लिए मिला ऑर्डर
Civil कारोबार में देश में हॉस्पिटल के EPC के लिए मिला ऑर्डर
केबल कारोबार में भारत और विदेशो में अलग-अलग तरह के केबल का ऑर्डर
कंपनी का ऑर्डर बुक YTD आधार पर पिछले साल के मुकाबले 15% बढ़कर 5500 Cr पर है
T&D: Transmission and Distribution
EPC: Engineering, Procurement and Construction
Gujarat Gas
कंपनी ने industrial गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की
कीमत Rs 38.43/scm से बढ़ाकर 40.83/scm की
21 अगस्त से नयी कीमते लागु होगी
5 बार लगातार कीमतों में कटौती के बाद कीमतों में बढ़ोतरी हुई है
LNG के spot prices की कीमतों में बढ़ोतरी से industrial gas की कीमत बढ़ी है
2023 के शुरुवात में कीमते 47.93/scm पर थी
ONGC
ONGC Videsh को दक्षिण चीन सागर के ब्लॉक 128 में hydrocarbons exploration के लिए 3 और वर्षों का Vietnam से विस्तार मिला
भारत का strategic commitment मजबूत बना
दक्षिण चीन सागर में 15 जून 2026 तक exploration के लिए 8वाँ विस्तार हासिल किया
UNITED SPIRITS
Capovitez Private Ltd के साथ ENA मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार
करार की अवधि 3 साल की है
करार में grain की खरीद, delivery, storage और ENA की बिक्री शामिल
इस करार से ENA की continuous सप्लाई बनी रहेगी
Grain से ENA मैन्युफैक्चरिंग की pricing index पर नियंत्रण बना रहेगा
ENA: Extra Neutral Alcohol
Tanla Platforms
वोडाफोन आइडिया के साथ प्लेटफॉर्म एंड फायरवॉल सिस्टम के लिए करार आगे नहीं बढ़ेगा
इंटरनेशनल A2P सर्विसेज के लिए नवंबर 2021 में 2 साल के लिए करार किया
नवंबर 2023 के बाद हर तिमाही में आय में 17 Cr और मुनाफे में ~9 Cr का impact होगा
Zydus Wellness
प्रोमोटर जायडस फैमिली ट्रस्ट ने कंपनी के 2.15 लाख (0.33%) शेयर खरीदे
हिस्सेदारी 10.60% से बढ़कर 10.93% हुई
18 अगस्त 2023 को ओपन मार्केट के जरिए शेयरों की खरीद की गई
Garden Reach Shipbuilders & Engineers
HDFC Mutual Fund, HDFC ट्रस्टी, HDFC Balanced Advatage Fund ने 24.33 लाख शेयर (2.12%) हिस्सेदारी बेची
हिस्सेदारी 7.40% से घटकर 5.28% हुई
कंपनी ने 17th अगस्त को ओपन मार्केट के जरिए हिस्सेदारी बेची
Bulk Deal: GMM Pfaudler
Seller
Pfaudler INC (Promoter) sold 60.94 lakh shares (13.55%) at Rs 1352 per share
Size Sold: 824 Cr
Buyer
Atreides Investments BV has bought 4.12 lakh shares (0.91%) at Rs 1350 per share
Geranium Investments has bought 37.09 lakh shares (8.25%) at Rs 1350 per share
Infinity Partners has bought 3.28 lakh shares (0.73%) at Rs 1350 per share
Total Size Bought: 600.78 Cr
Concord Biotech
NORGES BANK ON ACCOUNT OF THE GOVERNMENT PENSION FUND GLOBAL bought 8.99 lakh shares at 900.05 per share
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
50