Stocks in News: आज Nykaa, IDBI Bank सहित इन शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर कमजोरी के संकेत हैं. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है.
Stocks in News: ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर कमजोरी के संकेत है. अमेरिकी बाजारों में गिरावट है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार 1.5-1.7% की बड़ी गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. डाओ जोंस 500 अंक टूटकर दो साल में पहली बार 29000 के नीचे बंद हुआ. SGX निफ्टी आज 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर दिखेगा. खबरों के लिहाज से कई स्टॉक्स फर्राटा भर सकते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन स्टॉक्स में निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Nykaa- बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा.
Tata Motors- फाइनेंस-नॉन बैंकिंग फाइनेंस कारोबार डीमर्ज करने पर बोर्ड बैठक.
IDBI Bank- IDBI EOIs पर विनिवेश सचिवों के कोर ग्रुप की बैठक है.
आज एक्स-डेट
Samvardhana Motherson Intl- 1:2 बोनस इश्यू की एक्स डेट
Suzlon Energy- राइट्स इश्यू की एक्स डेट, इश्यू प्राइस 5 रुपये प्रति शेयर.
Insecticides Ind- 1:2 बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट.
Shanghai Comp- आज से 7 अक्टूबर तक चीन के बाजारों में छुट्टी.
खबरों वाले शेयर
ऑयल एंड गैस, फर्टिलाइजर्स, सिरामिक और ऑटो स्टॉक्स पर रखें नजर, नेचुरल गैस की कीमतों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
ओएनजीसी, ऑयल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज- सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 10,500 रुपये प्रति टन से घटाकर 8000 रुपये प्रति टन कर दिया है. डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 10 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है.
Indigo-Spicejet- ATF का दाम 4.5% घटकर 1,15,520.27 रुपये प्रति किलोलीटर. एटीएफ पर 5 रुपये प्रति लीटर टैक्स को पूरी तरह हटा दिया गया है.
RBI ने 16 एनबीएफसी को साइज के आधार पर अपर लेयर पर रखा है. इन सभी कंपनियों पर अतिरिक्त निगरानी रखी जाएगी. बजाज फाइनेंस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, चोलामंडलम फाइनेंस आदि.