Stocks in News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली. बाजार की इस कमजोरी की वजह तिमाही नतीजे और ग्लोबल संकेत हैं. चुंकि नतीजों का सीजन है तो इसी के दम पर शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसी लिए आज ICICI LOMBARD, TATA COFFEE, TATA COMMUNICATION, MASTEK, ICICI SEC जैसे फोकस में रहेंगे. इसके अलावा खबरों के दम पर ONGC,Reliance Ind,Oil India, MRPL, Chennai Petro, Piramal Ind के शेयर भी फोकस में रहेंगे.   

आज आएंगे नतीजे

  • F&O: Tata Communications  
  • Cash: Mastek, ICICI Securities, Alok Industries  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BEML Land Assets की लिस्टिंग होगी

Global Surfaces- 50% का लॉक-इन पीरियड खत्म होगा

Shipping Corporation of India- प्राइस बैंड 20% से 5% होगी 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे Apple CEO टिम कुक
  • सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की मीटिंग

Global: 

Europe & UK - CPI for March 

ICICI Lombard - Q4FY23, YoY

Net Premium Earned Up 12.3% to Rs 3726.03 Cr v/s Rs 3317.8 Cr (Est: 3770.4 Cr) 

Profit Up 39.8% to Rs 436.96 Cr v/s Rs 312.51 Cr (Est: 340.4 Cr) 

Claim ratio 74.2% v/s 72% (Est: 71.8%) 

Expense Ratio 27.66% v/s 27.12% (Est: 31.5%) 

Net commission ratio 2.26% v/s 4.03% (Est: 5.4%) 

Combined Ratio 104.2% v/s 103.2% (Est: 108.7%) 

₹5.5/share अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 

 

मैनेजमेंट कमेंट्री

हेल्थ सेगमेंट से  प्रीमियम ग्रोथ मज़बूत रही 

Q4FY23 में रिटेल हेल्थ वर्टीकल में 30.9% से अधिक की बढ़त 

Q42023 में बैंकाश्योरेंस चैनल और  मुख्य ग्रुप्स में  25.7% की बढ़त   

ICICI बैंक  से  डिस्ट्रीब्यूशन में  14.6% की बढ़त हुई 

वही non-ICICI बैंक से  डिस्ट्रीब्यूशन में 32.2% की बढ़त दर्ज़ की गई 

 

TATA COFFEE Q4FY23 CONSO YOY 

आय: 723 Vs 656 up 10% 

EBITDA 106 Vs 111 down 5% 

मार्जिन:  15% Vs 17% 

मुनाफा : 49 cr Vs 41 cr UP 20% 

₹3/Share के डिविडेंड का ऐलान 

नतीजे पर MD Chacko P Thomas का बयान 

व्यापक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद स्टैंडअलोन प्रदर्शन अच्छा रहा 

इंस्टेंट कॉफी बिजनेस का शानदार प्रदर्शन रहा 

मजबूत मांग के कारण वियतनाम का ऑपरेशन ऊपरी स्तर पर जारी है 

अफ्रीका से मांग में कमी बनी हुई है 

वैकल्पिक बाजर में कंपनी दाखिल हुई 

अफ्रीकी बाजार से मांग में सुधार की उम्मीद 

कॉफी प्लांटेसन का प्रदर्शन अच्छा रहा 

प्रीमियमीकरण के कारण प्राप्तियों में सुधार से मदद मिला 

मौसम की विपरीत परिस्थिति होने पर भी रोबस्टा फसल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा 

सब्सिडियरी Eight O'clock Coffee ने उच्च राजस्व प्राप्त किया 

तिमाही में कम मात्रा और अधिक लागत के कारण मुनाफा प्रभावित 

कुल मिलाकार इन सबके कारण प्रदर्शन संतोषजनक रहा 

ONGC/Reliance Industries/Oil India/MRPL/Chennai Petro  

विंडफॉल टैक्स का नए दरो का नोटिफिकेशन जारी  

सरकार ने कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर फिर से टैक्स बढ़ाया 

सरकार ने डोमेस्टिक क्रूड प्रोडक्शन पर 6400/टन का windfall tax लगाया गया 

सरकार ने डीज़ल पर export duty को पूरी तरह से हटाया  

नई दरे 19 अप्रैल से लागू होगी  

PRESTIGE ESTATES PROJECTS LTD 

सब्सिडियरी Prestige Exora Business Parks ने Dashanya Tech Parkz में 51% हिस्सा खरीदा 

51% हिस्सेदारी `66.07 Cr में (7.65 लाख शेयर) खरीदा 

Dashanya Tech Parkz कमर्शियल ऑफिस के कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट का बिजनेस करती है 

Piramal Pharma Ltd 

US FDA ने Sellersville मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को EIR जारी 

US में है Sellersville मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी 

EIR: Establishment Inspection Report 

Zydus Lifesciences Ltd 

Estradiol Transdermal System को US FDA से अंतिम मंजूरी 

Estradiol Transdermal System के निर्माण और बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी 

Estradiol Transdermal System की US में सालाना बिक्री $19 Lk (Rs.15cr) 

Postmenopausal Osteoporosis के इलाज में इस्तेमाल 

दवा का निर्माण अहमदाबाद के मोरैया फैसिलिटी में किया जाएगा 

PIDILITE INDUSTRIES LTD 

US की Basic Adhesives LLC के साथ करार 

Basic Adhesives के साथ कुछ एसेट्स खरीद के लिए करार 

करार के तहत टेक्नोलॉजी, डिजाइन, ट्रेडमार्ग, कॉपीराइट की खरीद शामिल 

तय समय में कई चरणों में भुगतान करेगी कंपनी 

Welspun Enterprises 

FII ने Q4FY23 में 0.53% हिस्सेदारी बड़ाई  

हिस्सेदारी 2.51% से बढ़कर हुई 3.04% 

TATA INVESTMENT

टाटा संस ताइवान की कंपनी wistron के बेंगलुरु प्लांट का आदिग्रहण करेगी  

₹5000 करोड़ में होगा आदिग्रहण, जून अंत तक होगा प्लांट से iphone का उतपादन 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें