वॉलेटाइल मार्केट में भी 'रॉकेट' बना ये शेयर; एक्सपर्ट बुलिश, आगे कमाई के लिए दिया ये टारगेट प्राइस
बाजार में तेजी के बीच निवेशकों के पास पैसा कमाने का मौका है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी दमदार स्टॉक में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
बुधवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की थी लेकिन देखते ही देखते बाजार में रिकवरी भी देखने को मिली. बाजार में तेजी इतनी दिखाई दी सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने लाइफ टाइम हाई लेवल छुआ. बाजार में तेजी के बीच निवेशकों के पास पैसा कमाने का मौका है. रिटेल इन्वेस्टर अगर किसी दमदार स्टॉक में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक चुना है और इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है.
एक्सपर्ट ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Voith Paper Fabrics को चुना है. एक्सपर्ट ने बोला कि इस शेयर में हल्का सा करेक्शन देखने को मिला है, जिसके बाद अब इस शेयर में खरीदारी की जा सकती है. हालांकि कंपनी ने पिछले कुछ समय से अच्छी तिमाही नतीजे शेयर किए हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2024
आज Voith Paper Fabrics को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS #StockMarket #StockToWatch #VoithPaperFabrics pic.twitter.com/tg3ZRAb6pA
Voith Paper Fabrics - Buy
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
CMP - 2764
Target Price - 3200
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी पेपर मशीन और पल्प का प्रोडक्शन करती है और इस सेगमेंट में लीड करती है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक ने 3200 के लेवल से नीचे करेक्ट होकर अब 2700 के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:19 PM IST