रिकॉर्ड तेजी में और चढ़ेगा ये स्मॉलकैप स्टॉक; निवेशकों की होगी तगड़ी कमाई, नोट कर लें टारगेट
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड स्तर बनाए. बाजार की रिकॉर्ड तेजी में अपना पोर्टफोलियो चमकाना है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार लगातार नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. शेयर बाजार में खरीदारी करनी है और मोटा पैसा कमाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. इस शेयर को शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि 16 जुलाई के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड स्तर बनाए. बाजार की रिकॉर्ड तेजी में अपना पोर्टफोलियो चमकाना है तो इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Vimta Labs को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि वो इस शेयर पर चौथी पर खरीदारी की राय दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि इस कंपनी को क्रेडिट रेटिंग काफी अच्छी मिली है. कंपनी के प्रमोटर का बैकग्राउंड काफी सही है.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 16, 2024
आज Vimta Labs Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/4I95EVmdg3
Vimta Labs Ltd - Buy
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
CMP - 510
Target Price - 590/610
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी ड्रग्स प्रोडक्शन का काम करती है. साथ में कंपनी टेस्टिंग का काम भी करती है. कंपनी का बिजनेस मॉडल थोड़ा अलग है. ये कंपनी 40 साल से काम कर रही है. फंडामेंटल्स की बात करें तो ये कंपनी 19 के पीई मल्टीपल पर सस्ती लगती है. पिछले 3 साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 22 फीसदी और सेल्स की ग्रोथ 15 फीसदी रही है. कंपनी में विदेशी और घरेलू निवेशकों की शेयरहोल्डिंग्स 7-8 फीसदी के आसपास है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:32 PM IST