Indigo की उड़ान रहेगी जारी, ₹5400 तक जाएगा स्टॉक; ग्लोबल ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
Stock to Buy: ब्रोकरेज ने इंडिगो (IndiGo) पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.
Stock to Buy: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्म यूबीएस (UBS) ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंटरग्लोबल एविएशन (InterGlobe Aviation) पर बुलिश है. ब्रोकरेज ने इंडिगो (IndiGo) पर BUY की रेटिंग बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. मौजूदा भाव से शेयर में आगे 30 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. सोमवार (1 जुलाई) को बीएसई पर स्टॉक 0.19 फीसदी गिरकर 4220.05 के स्तर पर बंद हुआ है.
IndiGo Target Price: ₹5400 तक जाएगा स्टॉक
यूबीएस के मुताबिक, भारतीय एयर ट्रेवल में FY30E तक डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है. FY24-30E के बीच भारतीय एयर ट्रेवल की मांग में 11-17% CAGR की ग्रोथ होगी. अंतरराष्ट्रीय मार्किट में IndiGo का मार्किट शेयर में आगे भी बढ़त होगी. FY24-27E के बीच EBITDA 13% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. मार्जिन और कैपेसिटी ग्रोथ पर अपसाइड रिस्क बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Navratna PSU समेत खरीदें ये 3 Midcap Stock, होगी रिटर्न की बारिश; जानें टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
ब्रोकरेज ने बजट एयरलाइन इंडिगो का टारगेट प्राइस 4,000 रुपये से बढ़ाकर 5,400 रुपये प्रति शेयर किया है. सोमवार को स्टॉक 4220.05 के स्तर पर बंद हुआ है. इस प्राइस से शेयर में आगे 30 फीसदी तक का उछाल आ सकता है.
IndiGo Share History
एयरलाइन कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते एक साल में यह 61 फीसदी बढ़ा है. साल 2024 में स्टॉक 42 फीसदी चढ़ा है. बीते 3 महीने में स्टॉक 19 फीसदी बढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में स्टॉक ने 156 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ Defence PSU Stock, 10% उछला, 1 साल में 300% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:26 PM IST