₹2415 तक जाएगा ये स्मॉलकैप स्टॉक, BUY करें; 2 साल में 565% से ज्यादा रिटर्न
Stock to Buy: ब्रोकरेज के मुताबिक, FY25 और FY26 के लिए कंपनी को तेल और गैस, रेलवे, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में मांग के आधार पर 30% की ग्रोथ की उम्मीद है.
Stock to Buy: इस हफ्ते बजट से जुड़ी चर्चाओं के बीच क्षेत्र विशेष गतिविधियों की उम्मीद है. मानसून की प्रगति पर सभी की निगाह रहेगी. निकट अवधि में इससे निवेशकों की धारणा पर असर पड़ सकता है. स्टेनलेस-स्टील पाइप्स एंड ट्यूब्स बनाने वाली स्मॉल कैप कंपनी वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स (Venus Pipes & Tubes) के शेयर में तेजी का नया मूवमेंट देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) के मुताबिक, FY25 और FY26 के लिए कंपनी को तेल और गैस, रेलवे, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में मांग के आधार पर 30% की ग्रोथ की उम्मीद है. बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 92 फीसदी है.
Venus Pipes Share Target Price
SBI सिक्योरिटीज के मुताबिक, कंपनी ने यूएस और मध्य पूर्व बाजार से सेमी-कंडक्टर में एक EPC ठेकेदार से कॉन्ट्रैक्ट जीता है. यह उम्मीद करता है कि आगे चलकर सीमलेस कुल रेवेन्यू में 40% - 43% और वेल्डेड (~ 57% -60%) का योगदान देगा. पहले फेज में कंपनी 115 करोड़ रुपये की लागत से वैल्यू-एडेड फिटिंग और वेल्डेड ट्यूब की स्थापना कर रही है. इस प्रोजेक्ट के मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. दूसरे फेज में 65 करोड़ रुपये की लागत से वैल्यू-एडेड फिटिंग, वेल्डेड/सीमलेस – पाइप/ट्यूब की स्थापना कर रही है. इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. वर्तमान में कंपनी के पास ऑर्डर बुक 240 करोड़ रुपये की है, जिसको 100 दिन पूरा करना है.
ये भी पढ़े- 2 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये IT Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, जानें टारगेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
वित्त वर्ष 24 के दौरान, कंपनी ने तेल और गैस, रेलवे, खाद्य प्रसंस्करण और पेंट उद्योग जैसे क्षेत्रों में कदम रखा. ब्रोकरेज ने वीनस पाइप्स में 12 महीने के नजरिये से खरीदारी की सलाह दी है. 21 जून 2024 को स्टॉक 2175.95 के स्तर पर बंद हुआ. टारगेट प्राइस 2415 रुपये प्रति शेयर रखा है. इस भाव से शेयर में आगे 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है.
Venus Pipes Share History: 2 साल में 565% रिटर्न
स्मॉल कैप स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल का रिटर्न करीब 92 फीसदी के आसपास है. जबकि 6 महीने में शेयर 63 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. 2024 में अब तक शेयर 53 फीसदी उछला है. वहीं, बीते 2 साल का रिटर्न 565 फीसदी रहा है. 21 जून 2024 को स्टॉक 6.11 फीसदी बढ़कर 2175.95 के स्तर पर बंद हुआ है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 2,489.95 और लो 1,104.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 4,416.33 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:42 PM IST