Stock to Buy: गिरते बाजार में भी कमाई कराएगा ये सॉलिड शेयर! शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट को आया पसंद
Stock to Buy: शेयर बाजार में कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. गिरते बाजार में भी एक्सपर्ट का ये स्टॉक दमदार मुनाफा दिला सकता है.
Stock to Buy: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल है. 10 जनवरी के सेशन में शेयर बाजार (Share Market) लाल निशान पर कारोबार कर रहा है और TCS के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार में गिरावट के बीच भी अगर पैसा बनाना है तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में पैसा लगा सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep jain) ने पैसा लगाने के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की पिक में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Kennametal India को चुना है और शॉर्ट टर्म में यहां मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है. एक्सपर्ट संदीप जैन ने बताया कि इस स्टॉक को चौथी बार संदीप जैन के जेम्स में दिया जा रहा है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 780 के लेवल पर खरीदारी के लिए दिया गया था और तब से अब तक बढ़े ही जा रहा है. ॉ
Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंं
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
Kennametal India - Buy
- CMP - 2258
- Target - 2570/2750
ये कंपनी रेलवे, डिफेंस, इंफ्रा समेत कई इंडस्ट्री के लिए काम करती है और बजट में अगर सरकार कुछ ऐलान करती है, तो इसका बड़ा फायदा कंपनी को मिल सकता है. ये कंपनी 1938 से काम कर रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के प्रोडक्ट्स दुनियाभर में पॉपुलर होते जा रहे हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 10, 2023
आज Kennametal India को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #stocks #StocksToBuy pic.twitter.com/TP2uK6D3FZ
ये भी पढ़ें: NFO Alert! आज से खुल गया ये नया फंड, लॉन्ग टर्म में बनेगी वेल्थ; ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी 19 फीसदी है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 28 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था, जबकि सितंबर 2022 में कंपनी ने 31 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था. एक्सपर्ट ने बताया कि इस स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं. इस कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 13 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:54 AM IST