Nvidia की इस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश; आईपीओ के बाद पहली बार दी Buy Call
Stock To Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कहां पैसा बनेगा और कहां कमाई हो सकती है, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है.
Stock To Buy: हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने तेजी के साथ की. नई सरकार के बनते ही शेयर बाजार ने रिकॉर्ड लेवल छुआ और सेंसेक्स और निफ्टी 50 नए स्तर पर पहुंचे. हालांकि उसके बाद बाजार में गिरावट भी देखने को मिली. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कहां पैसा बनेगा और कहां कमाई हो सकती है, इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
संदीप जैन ने चुना ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Rashi Peripherals को चुना है. एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश हैं और पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने पहली बार इस शेयर को खरीदारी के लिए चुना है. हाल ही में इस कंपनी का आईपीओ लिस्ट हुआ था.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024
आज Rashi Peripherals को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StocksToBuy pic.twitter.com/usVOdeWvZ3
Rashi Peripherals - Buy
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
CMP - 349
Target Pricec - 370/390
इस शेयर में क्यों करें खरीदारी?
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि इस शेयर में हाल ही में करेक्शन देखने को मिला है. मार्केट में करेक्शन के दौरान इस शेयर में हल्का करेक्शन दिखा था, जिसके बाद यहां अब खरीदारी की राय दी जा रही है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी Nvidia की बड़ी डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक है. ये कंपनी 50 से ज्यादा क्लाइंट्स के साथ काम करती है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी अच्छा है. 1981 से ये कंपनी काम कर रही है और इस कंपनी के प्रमोटर CA हैं. पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 23-24 फीसदी रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 36 फीसदी की रही है. मार्च 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और मार्च 2024 में कंपनी ने 47 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया.
कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63 फीसदी है. इसके अलावा कंपनी में घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी 14.5 फीसदी और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.5 फीसदी के आसपास है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये शेयर पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:01 PM IST