₹230 तक जाएगा ये NBFC स्टॉक, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 45% उछला
Stock to Buy: बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) में BUY की रेटिंग की दी है. ब्रोकरेज ने एक साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर है. लिस्टेड कंपनियां चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी कर रही है. बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) में BUY की रेटिंग की दी है. ब्रोकरेज ने एक साल के नजरिए से निवेश की सलाह दी है.
L&T Finance Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने L&T Finance में एक साल के नजरिये से खरीदारी की राय दी है. उसने टारगेट प्राइस 230 रुपये प्रति शेयर दिया है. 6 जुलाई को स्टॉक का स्तर 189.85 है. इस भाव से शेयर में आगे 21 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- Bonus Share: पहली बार बोनस शेयर देगी ये कंपनी, 3 साल में 1150% दिया रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
L&T Finance ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी किए हैं. सालाना आधार पर जून तिमाही में एनबीएफसी का रिटेल लोन 31 फीसदी बढ़ा है. हालांकि, होलसेल लोन संभावित रूप से घटकर 44 अरब रुपये हो सकता है. 1QFY25 में रिटेल लोन डिस्बर्समेंट 33 फीसदी बढ़ा लेकिन तिमाही आधार पर 1 फीसदी की गिरकर 148 अरब रुपये रहा. रूरल बिजेस डिस्बर्समेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 28% की बढ़ोतरी हुई. किसान फाइनेंस डिस्बर्समेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 8% की बढ़ोतरी हुई और अर्बन फाइनेंस डिस्बर्समेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 44% की ग्रोथ हुई. रिटेल लोन बुक सालाना आधार पर 31 फीसदी और तिमाही आधार पर 6% बढ़कर 844 अरब रुपये हो गई.
Retail लोन मिक्स बढ़कर 95% हो गया (4QFY24 में 94%), जो 'Lakshya' FY26 रिटेल लोन मिक्स टारगेट 80% से अधिक से काफी आगे. इसका मतलब है कि होलसले बुक घटकर 44 अरब रुपये (4QFY24 में 55 अरब रुपये से) हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
L&T Finance Share History
NBFC का शेयर बीते एक महीने में शेयरधारकों को 21 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शयेर 11 फीसदी और साल 2024 में 16 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 45 फीसदी उछला है. पिछले दो वर्षों में शेयर में 178 फीसदी की तेजी आई है.
05:29 PM IST