तेज उतार-चढ़ाव में भी इस शेयर को खरीदने की सलाह! एक्सपर्ट की राय में ₹1830 का छुएगा लेवल
बाजार में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
19 दिसंबर के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दिखी. बाजार ने भारी गिरावट के साथ ओपनिंग की. ग्लोबल बाजारों से मिले गिरावट के संकेत के बीच शेयर बाजार ने भी लाल निशान के साथ शुरुआत की. हालांकि बाद में बाजार में हल्की रिकवरी दर्ज हुई. सुबह 10 बजे के समय बाजार में रिकवरी दर्ज की गई है. बाजार के इस उतार-चढ़ाव में संभलकर पैसा लगाना जरूरी है. बाजार में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते है. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है. ये शेयर शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि बाजार में सुबह-सुबह बड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद खरीदने के लिए एक्सपर्ट की सलाह लेना जरूरी है.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Mallcom को चुना है. ये कंपनी पर्सनल प्रोटेक्टिव प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके अलावा ये काफी पुरानी कंपनी है. कंपनी की रेटिंग्स भी अच्छी हैं. घर की सेफ्टी को लेकर लोगों के बीच जागरुकता पैदा हुई है, उससे इस कंपनी को काफी फायदा मिला है. कंपनी लगातार ग्रोथ दिखा रही है. कंपनी के कई प्लांट्स हैं. कंपनी का डिस्ट्रीब्यूशन भी अच्छा है.
Mallcom - Buy
Buy Price - 1522
Target Price - 1750/1830
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी ने हाल ही में कुछ अधिग्रहण भी किया है, जिसके बाद इस कंपनी की ग्रोथ और अच्छी होने वाली है. कंपनी का स्टॉक 25 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे भी पेश किए. सितंबर 2023 में कंपनी ने 9 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और सितंबर 2024 में कंपनी ने 10 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया है.
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 72-73 फीसदी के आसपास है. इसके अलावा घरेलू और विदेशी की भी हिस्सेदारी है लेकिन ज्यादा नहीं है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस लेवल पर स्टॉक को खरीद सकते हैं और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)