चुनावी माहौल में बाजार सपाट! एक्सपर्ट ने सुझाए 2 स्टॉक्स, सुस्त बाजार में भी चमक जाएगा आपका पोर्टफोलियो-चेक करें TGT
विकास सेठी ने सबसे पहले Suprajit Engineering के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 340 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है. यह ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है.
देशभर में चुनावी नतीजों का माहौल है. इसका शेयर बाजार पर नजर आ रहा है. इससे बाजार में सुस्ती है. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स दायरे में कारोबार कर रहे हैं. उतार-चढ़ाव वाले बाजार में अगर आप भी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक्सपर्ट ने 2 स्टॉक्स पर खरीदारी की राय दी है. ये स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में आपके पोर्टफोलयो को चमका देंगे. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के मुताबिक कैश मार्केट में Suprajit Engineering और Ador Welding के शेयर खरीदें.
शॉर्ट टर्म में ये 2 स्टॉक्स देंगे तगड़ा मुनाफा
विकास सेठी ने सबसे पहले Suprajit Engineering के शेयर पर खरीदारी की राय दी है. शेयर 340 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है. यह ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है. हैलोजन लैंप, स्पीडो मीटर जैसे प्रोडक्ट्स तैयार करती है. मैकेनिकल केबल्स कारोबार में कंपनी की घरेलू मार्केट में हिस्सेदारी 65 फीसदी के करीब है. क्लाइंट लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें TVS MOTOR, Volkswagen जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
📊⚡️सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Suprajit Engineering और Ador Welding को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #StockMarket @ZeeBusiness
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/G5U1rhh9cH pic.twitter.com/iiBfbMNroz
सुप्राजित इंजीनियरिंग पर 355 रुपए का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि Suprajit Engineering के फंडामेंटल भी काफी दमदार हैं. रिटर्न रेश्यों की बात करें तो यह करीब 16 फीसदी के आसपास है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. इनकी कुल हिस्सेदारी 16.6 फीसदी है. विकास सेठी के मुताबिक शेयर मौजूदा स्तरों से बेहतर करेगा. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 355 रुपए का टारगेट और 330 रुपए का स्टॉप लॉस है.
वेल्डिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी पसंद
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
दूसरा शेयर Ador Welding है, जो 860 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह कंपनी वेल्डिंग प्रोडक्ट बनाने के कारोबार में देश की दिग्गज कंपनियों में शुमार है. इसमें रिफाइनरी, गैस कंपनी, पेट्रो केमिकल कंपनियों को सर्विस मुहैया करती है. साथ ही कस्टमाइज सॉल्युशन प्रोवाइड करती है. कंपनी के 300 से ज्यादा डिस्ट्रीब्युटर्स और 70 से ज्यादा देशों में मौजूदगी है.
शॉर्ट और लॉन्ग दोनों लिहाज से बेस्ट स्टॉक
Ador Welding के क्लाइंट्स लिस्ट में टाटा ग्रुप कंपनियां, L&T, अशोक लेलैंड, रिलायंस, NTPC, COAL इंडिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वैल्युएशन के लिहाज से शेयर काफी सस्ता है. कंपनी में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी करीब 6.79 फीसदी है. साथ ही बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया की भी हिस्सेदारी है. शेयर अपने हाई से काफी टूट चुका है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की सलाह है. शॉर्ट टर्म के लिए शेयर पर 875 रुपए का टारगेट है. साथ ही लंबी अवधि के लिए शेयर पर खरीदारी की राय है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST