बंपर कमाई का मौका! Q4 में कंपनी को मिले ₹4700 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह, जानें टारगेट
Stock to Buy: कंपनी को Q4FY24 के दौरान रेलवे, सोलर और रोड सेगमेंट में ₹4700 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने ज्वाइंट वेंचर में सोलर प्रोजेक्ट्स में ₹1246 करोड़ के 5 ऑर्डर जीते.
Stock to Buy: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग (HG Infra Engineering) को Q4FY24 के दौरान रेलवे, सोलर और रोड सेगमेंट में ₹4700 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने ज्वाइंट वेंचर में सोलर प्रोजेक्ट्स में ₹1246 करोड़ के 5 ऑर्डर जीते. मजबूत ऑर्डर बुक और बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस से शेयर में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
HG Infra Order Book Details
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, जयपुर (राजस्थान) स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का फोकस रोड्स और संबद्ध क्षेत्रों पर है. वित्त वर्ष 2018-23 में 16% के बेहतर ऑपरेटिंग मार्जिन के साथ 26% रेवेन्यू CAGR दर्ज किया गया. कंपनी रेलवे और सोलर एनर्जी जैसे अन्य सेगमेंट पर फोकस्ड डाइवर्सिफिकेशन देखा गया. कंपनी को Q3 के बाद रेलवे से ₹1936 करोड़ के तीन ऑर्डर मिले हैं. कंपनी ने ज्वाइंट वेंचर में सोलर प्रोजेक्ट्स में ₹1246 करोड़ के 5 ऑर्डर जीते. सड़कों पर भारी निर्भरता के बीच ऑर्डर बुक डाइवर्सिफिकेशन की बहुत जरूर थी, जिससे वित्त वर्ष 24 में ऑर्डर कम हो गया था.
ये भी पढ़ें- इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में कमाई का बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी 'BUY' की रेटिंग, नोट कर लें टारगेट
Q4 में ₹4700 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Q3FY24 तक ऑर्डरबुक ₹9626 करोड़ थी, बुक टू बिल हिसाब से 1.94x TTM है. हालांकि, Q4FY24 के दौरान, कंपनी को रेलवे, सोलर और रोड सेगमेंट में ₹4700 करोड़ से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं. वर्तमान ऑर्डर फ्लो यह सुनिश्चित करता है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए 17-20% टॉपलाइन ग्रोथ गाइडेंस और ₹6000 करोड़ रेवेन्यू गाइडेंस हासिल किया जा सकेगा. हमने FY23-26E में 15.5% CAGR से ₹6805 करोड़ तक टॉपलाइन हासिल की है. 15.4-15.7% पर निरंतर मार्जिन FY23-26E में कमाई में 17.7% CAGR सुनिश्चित करेगा.
HG की स्टैंडअलोन ग्रॉस ₹470 करोड़ और ₹142 करोड़ की कैश के साथ कमजोर बैलेंस शीट है. इसके अलावा, एसेट बिक्री आय से ₹370 करोड़ भी एसपीवी से डेटर रिसिवेबल के रूप में पड़े हुए हैं. 700 करोड़ रुपये की इक्विटी रिक्वायरमेंट आंतरिक स्रोतों से पूरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- ₹270 तक जाएगा ये Construction Stock, ब्रोकरेज ने शुरू किया कवरेज; सालभर में दिया 175% रिटर्न
2047 के लिए नेशनल हाईवे/एक्सप्रेसवे नेटवर्क के डेवलपमेंट के लिए नेशनल मास्टरप्लान के तहत 50,000 किमी एक्सेस-कंट्रोल्ड हाईवेज (आमतौर पर एक्सप्रेसवे के रूप में जाना जाता है) का निर्माण CY2023 के 3913 किमी प्रस्तावित है. इसका लक्ष्य इसी अवधि में रोड स्पेस में 85-90 लाख करोड़ रुपये की ओवलऑल खर्च करने की योजना है. इसका मतलब इस क्षेत्र के लिए लॉन्ग टर्म में मजबूत अवसर से है.
HG Infra Target Price
ICICI सिक्योरिटीज ने कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर BUY की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 1,250 रुपये प्रति शेयर रखा है. BSE पर 12 अप्रैल को स्टॉक 1.38 फीसदी गिरकर 1059.50 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से इसमें 18 फीसदी की तेजी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: बंपर मुनाफा देंगे ये 3 मिडकैप स्टॉक, एक्सपर्ट से जानिए टारगेट
HG Infra Share Price History
कंपनी का मार्केट कैप 6,904.88 करोड़ रुपये है. शेयर रिटर्न की बात करें तो यह 3 महीने में 17 फीसदी बढ़ा है जबकि 6 महीने में 12 फीसदी चढ़ा है. इस साल अब तक यह 25 फीसदी उछला है. एक साल में शेयर का रिटर्न 26 फीसदी जबकि 2 वर्ष में 70 फीसदी और तीन वर्ष में 315 फीसदी की तेजी आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:16 PM IST