इन्फ्रा कंपनी को मिला हफ्ते का दूसरा बड़ा ऑर्डर, शुक्रवार को स्टॉक पर रखें नजर
HG Infra कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. कंपनी को हफ्ते का दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें. इस साल अब तक इसने 80% का रिटर्न दिया है.
HG Infra Order Book
HG Infra Order Book
बाजार बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी HG Infra ने बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. सेंट्रल रेलवे से कंपनी को बड़े साइज का प्रोजेक्ट ऑर्डर मिला है. इस हफ्ते कंपनी को यह दूसरा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को यह स्टॉक 1500 रुपए (HG Infra Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस साल अब तक स्टॉक ने 77% का रिटर्न दिया है. बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. सेंसेक्स 83000 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में ट्रेडर्स शुक्रवार को स्टॉक के एक्शन पर नजर रख सकते हैं.
HG Infra Order Details
BSE को भेजी सूचना में HG Infra Engineering ने कहा कि उसे 716.11 करोड़ रुपए का ऑर्डर सेंट्रल रेलवे से मिला है. इसके तहत कंपनी को करीब 50 किलोमीटर का लंबा लाइन बनाना है. यह एक EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. इसके ऑर्डर को अगले 30 महीने में पूरा करना है.
HG Infra Order Book
इससे पहले 9 सितंब को कंपनी को 781.11 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट से मिला था. यह एक HAM प्रोजेक्ट है जिसे 2.5 सालों में पूरा किया जाना है. NH 47 पर कंपनी को वर्तमान के 6 लेन सड़ को अपग्रेड करना था. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक 1691 करोड़ रुपए का है. यह ऑर्डर 30 जून 2024 के आधार पर है.
HG Infra Share Price History
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
HG Infra इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यह कंपनी रोड एंड हाइवे, रेलवे एंड मेट्रो, सोलर प्रोजेक्ट्स करती है. दो दशक से ज्यादा का अनुभव है. 12 राज्यों में इसका प्रजेंस है. पूर्व और पश्चिम के राज्यों से कंपनी को करीब 65% का ऑर्डर मिलता है. क्वॉलिटी की बात करें तो ICRA ने लॉन्ग टर्म डेट के लिए AA- की रेटिंग दी है. यह शेयर 1500 रुपए पर है. 16 जुलाई को स्टॉक ने 1880 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. पिछले तीन महीने में शेयर में 15% का करेक्शन आया है. इस साल अब तक करीब 80% का रिटर्न दिया है.
06:03 PM IST