Tata Group का ये स्टॉक कराएगा कमाई, एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए दी खरीदारी की सलाह, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
जीडीपी (GDP) का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए Nelco को चुना है. जानिए इसके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस क्या हैं.
Stock to Buy: शेयर बाजारों में शनिवार को विशेष कारोबार के दूसरे और अंतिम सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. जीडीपी (GDP) का आंकड़ा बेहतर रहने और विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही. इस बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 स्टॉक्स को चुना है. दोनों कैश मार्केट के स्टॉक हैं.
West Coast Paper Share Price Target
West Coast Paper एक पेपर स्टॉक (Paper Stock) है. शनिवार को स्टॉक 654.25 के स्तर पर बंद हुआ. यह बहुत अच्छी कंपनी है. यह सबसे बड़ी पेपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इनके पार एम्पल वाटर भी है जो पेपर मैन्युफैक्चरिंग में काम आता है. कंपनी 22 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. 70 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं और बहुत ही पॉपुलर ब्रांड है. कंपनी का फंडामेंटल बहुत मजबूत है. वैल्युएशन के लिहाज से भी ये अट्रैक्टिव है. आंध्रा पेपर में भी कंपनी की 70 फीसदी हिस्सेदारी है. FII की हिस्सेदारी 10-11 फीसदी है. 680 रुपये का शॉर्ट टर्म टारगेट है और 635 का स्टॉप लॉस रखना है.
ये भी पढ़ें- डिफेंस सेक्टर की इस कंपनी को मिला 2 बड़ा ऑर्डर, एक साल में शेयर ने दिया 327% का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में West Coast Paper और Nelco को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket pic.twitter.com/gMR6qDBD3a
Nelco Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद टाटा ग्रुप (Tata Group) की नेल्को (Nelco) है. यह डिफेंस सेक्टर के सर्विसेज प्रोवाइड करती है. यह सेटेलाइट बेस्ड नेटवर्क कम्युनिकेशंस सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. इसके अलावा, बैंकों के एटीएम (ATM) और ब्रांचों के कनेक्ट करने का काम करती है और यह एनर्जी और गैस इंडस्ट्रीज के लिए भी सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है. एक्सपर्ट ने स्टॉक में शॉर्ट टर्म टारगेट 795 रुपये का दिया है और स्टॉप लॉस 750 रुपये का रखना है.
ये भी पढ़ें- Railway से इस कंपनी को दो दिन में मिले 2 बड़े ऑर्डर, 1 साल में 25% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
06:56 PM IST