मजबूत फंडामेंटल वाले PSU Stock में कमाई का तगड़ा मौका, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock to Buy: रिकॉर्ड हाई बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो स्टॉक्स को आपके मुनाफे के लिए चुना है. इसमें एक पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) HUDCO और West Coast Paper Mills शामिल हैं.
Stock to Buy: सेंसेक्स, निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया. इंट्राडे में सेंसेक्स 74,869 और निफ्टी 22,697 का ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. रिकॉर्ड हाई बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने दो स्टॉक्स को आपके मुनाफे के लिए चुना है. इसमें एक पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) HUDCO और West Coast Paper Mills शामिल हैं. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने क्यों चुने ये दो स्टॉक?
HUDCO Stock to buy
विकास सेठी ने पीएसयू स्टॉक हुडको (HUDCO) में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट्स ने कहा ये कंपनी हाउसिंग सेक्टर की है. अभी दो सेक्टर हाउसिंग और इंफ्रा चल रहे हैं. सरकारी की योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी, जल जीवन मिशन, ये इन सब की बेनिफिशियरी है. इसकी क्रेडिट रेटिंग AAA है और इंटरनेशनल क्रेडिट रेटिंग सॉवरेन रेटिंग के बराबर है. कंपनी का लोन बुक 85,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक्सपर्ट का कहना है कि जिस तरह सरकार का फोकस अफोर्डेबल हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर के ऊपर, ये PSU Stock बहुत अच्छा कर सकता है.
कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. दिसंबर तिमाही बहुत ही दमदार थी. तीसरी तिमाही में मुनाफा डबल हुआ था. वैल्युएशन के लिहाज से अच्छा है. 2 फीसदी की डिविडेंड यील्ड है. इस स्टॉक को खरीदना चाहिए.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
Target- 225
Stop Loss- 202
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में एक्सपर्ट को पसंद हैं ये 3 मिडकैप Stocks, जानें टारगेट और स्टॉप लॉस
West Coast Paper Mills Stock to buy
एक्सपर्ट ने पेपर स्टॉक वेस्ट कोस्ट पेपर मिल्स में खरीदारी की सलाह दी है. यह भारत की सबसे बड़ी पेपर मैन्युफैक्चरर है जिसकी इंटीग्रेटेड बल्क मिल है. कंपनी के पास एम्पल पावर और एम्पल पानी है. कंपनी के बहुत ही पॉपुलर ब्रांड हैं. कंपनी 22 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है और 70 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं.
कंपनी का फंडामेंटल बहुत ही मजबूत है. प्रॉफिट मार्जिन 31%, रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 36.5% और डेट इक्विटी रेश्यो 0.08% है. बीते कुछ वर्षों में यह काफी कम किया है. पिछले तीन वर्षों में 63 फीसदी से PAT में ग्रोथ दर्ज की है. वैल्युएशन बहुत सस्ते हैं. डिविडेंड यील्ड 1.59 फीसदी है. FII की इसमें 10 फीसदी तक हिस्सेदारी है.
Target- 660
Stop Loss- 620
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:34 PM IST