करेक्शन के बाद रफ्तार पकड़ने को तैयार है ये Railway PSU Stock, एक्सपर्ट ने कहा- तुरंत खरीदें, 1 साल में दिया 400% रिटर्न
Railway PSU Stock: यह रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है. इसे मिनीरत्न का दर्जा मिला हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट रेलवे स्टॉक पर बुलिश हैं. करेक्शन के बाद रेलवे स्टॉक दौड़ने को तैयार है.
Railway PSU Stock: बेहतर ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश है. शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही. बाजार में शानदार तेजी के बीच क्वालिटी शेयरों में खरीदारी का भी मौका है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स चुने हैं, जिसमें एक रेलवे पीएसयू स्टॉक (Railway PSU Stock) भी है. आपको बता दें कि पिछले एक साल में रेलवे पीएसयू स्टॉक ने निवेशकों को 412 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Railway Stock) दिया है.
Long Term- IRFC
विकास सेठी ने रेलवे पीएसयू इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) में खरीदारी की सलाह दी है. यह रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है. इसे मिनीरत्न का दर्जा मिला हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट रेलवे स्टॉक पर बुलिश हैं. करेक्शन के बाद रेलवे स्टॉक दौड़ने को तैयार है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर 'रॉकेट' हुआ ये मल्टीबैगर Stock, मिला ₹872 करोड़ का ठेका, 1 साल में दिया 155% रिटर्न
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. रेलवे में काम करने वाली कंपनियों को फाइनेंस करती है. सरकार का फोकस रेलवे पर है और बड़ी-बड़ी इन्वेस्टमेंट की बातें हो रही हैं इस सेक्टर के लिए. यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में बहुत अच्छा करेगा. एक्सपर्ट ने कहा कि कंपनी का फंडामेंटल अच्छा है. लॉन्ग टर्म के नजरिए से खरीदारी करें. उन्होंने 200 रुपये शेयर टारगेट प्राइस से खरीदारी की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 22, 2024
Short Term- HUDCO
Positional Term- KNR Constructions
Long Term- IRFC#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/UMcMP0pQNm
IRFC Share Price History
रेलवे पीएसयू आज (22 अप्रैल) 1.99 फीसदी बढ़त के साथ 143.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 192.80 और लो 27.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,87,925.12 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले 6 महीने में यह 87 फीसदी जबकि इस साल अब तक 43 फीसदी चढ़ा है. बीते एक साल में स्टॉक ने 412 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. वहीं 2 साल में शेयर का रिटर्न 541 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश संबंधी सलाह एक्सपर्ट्स ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:02 PM IST