3 महीने के लिए पोर्टफोलियों में रखें ये 2 शेयर, कंसोलिडेशन से ब्रेक आउट को हैं तैयार
Stock to Buy: ब्रोकिंग फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 3 महीने के नजरिए से कमाई वाले 2 शेयर चुने हैं. इनमें निवेशकों अच्छा-खासा रिटर्न मिल सकता है.
Stock to Buy: बीते हफ्ते बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला. अगला हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. कंपनियों के वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे, खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़े बाजार की चाल तय करेंगे. निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति को अपनाना चाहिए. ब्रोकिंग फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 3 महीने के नजरिए से कमाई वाले 2 शेयर चुने हैं. इनमें निवेशकों अच्छा-खासा रिटर्न मिल सकता है.
Dodla Dairy Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने डेयरी प्रोडक्ट्स सेक्टर में BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 870-950 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 730 रुपये रखना है. शुक्रवार को स्टॉक 9.53 फीसदी बढ़त के साथ 1293.90 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिये से खरीदारी की सलाही है.
ये भी पढ़ें- Defence समेत इन 5 Stocks में खरीदारी का मौका, टारगेट समेत पूरी डिटेल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक डोडला डेयरी (Dodla Dairy) का शेयर पिछले दो महीनों से जारी कंसोलिडेशन से बाहर निकलने की कगार पर है. वॉल्यूम में उछाल के साथ स्टॉक की कीमत भी बढ़ी है. स्टॉक सभी मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो सभी टाइम फ्रेम्स पर तेजी के रुझान को दर्शाता है. स्टॉक की कीमत वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है. डेली चार्ट पर संकेतक और ऑसिलेटर तेजी की ओर टर्न हो गए हैं.
MOTILALOFS Share Price Target
ब्रोकिंग फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने स्टॉकब्रोकिंग एंड एलायड कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOTILALOFS) में BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 870 , 950 रुपये प्रति शेयर दिया है. स्टॉप लॉस 730 रुपये रखना है. शुक्रवार (11 अक्टूबर) को स्टॉक 4.53 फीसदी चढ़कर 808.30 रुपये पर बंद हुआ है. करंट प्राइस से स्टॉक में आगे 17.5% का रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक में 3 महीने के नजरिए से खरीदारी करने की सलाह है.
ये भी पढ़ें- खाली खेत से भी होगा मोटा मुनाफा, इस काम के लिए सरकार देगी 50% सब्सिडी, फटाफट उठाएं फायदा
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक की कीमत डेली चार्ट पर डाउनवर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से बाहर आ गई है. स्टॉक की शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गई है क्योंकि स्टॉक की कीमत 5,11 और 20 डे के EMA को पार कर गई है. वीकली चार्ट पर स्टॉक की कीमत बुलिश हायर टॉप हायर बॉटम बना रही है. RSI Oscillator बढ़ रहा है और डेली चार्ट पर 50 से ऊपर है, जो स्टॉक में मजबूती का संकेत देता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
12:22 PM IST