बाजार खुलते ही रॉकेट बना ये शेयर! तिमाही नतीजों के बाद एक्सपर्ट ने खरीदारी के लिए चुना, नोट कर लें टारगेट
Stock to Buy: एक्सपर्ट इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हैं और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से टारगेट प्राइस भी देते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में यहां खरीदारी कर सकते हैं.
Stock to Buy: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाजार से भी करनी है कमाई तो मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय में खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि हर दिन ज़ी बिजनेस के पैनल पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Stock to buy) खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुनते हैं. एक्सपर्ट इस शेयर पर खरीदारी की राय देते हैं और शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से टारगेट प्राइस भी देते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एक्सपर्ट की राय में यहां खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि 15 अगस्त के मौके पर देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में पोर्टफोलियो को भी हरा-भरा या रंगीन करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय में दांव लगा सकते हैं.
किस शेयर में होगी कमाई?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Shaily Engineering Plastics को चुना है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि वो पहली बार इस शेयर पर खरीदारी की राय दे रहे हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी 1987 से काम कर रही है और उस दौरान एक स्टार्टअप कंपनी के तौर पर शुरुआत की थी.
💎जैन सा'ब के GEMS...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2023
आज Shaily Engineering Plastics को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट...
@SandeepKrJainTS @Neha_1007 #StockMarket
Zee Business LIVE- https://t.co/zuMINrYBkK pic.twitter.com/HRhmnI4XWj
- Shaily Engineering Plastics - Buy
- CMP - 1532.95
- Target Price - 1590
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में इस कंपनी की वैल्यूएशन 1450 करोड़ रुपए के आसपास है. एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये कंपनी देश की प्लास्टिक कंपोनेंट्स को एक्सपोर्ट करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी के पास 2000 के आसपास कर्मचारी हैं और 7 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
क्लाइंट्स की बात करें तो कंपनी के पास Gillet, Himalaya, Unilever जैसे ब्रांड हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर सेक्टर में कंपनी के पास zydus, Dr Reddy, Sun Pharma जैसे ब्रांड हैं. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर ऊपर के लेवल से बहुत बढ़िया करेक्टेड है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक 35 के पीई मल्टीपल पर ठीक लगता है. जून 2022 में कंपनी ने 8 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था और जून 2023 में कंपनी ने 14 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है. इस कंपनी में घरेलू निवेशक 14 फीसदी के आसपास की हिस्सेदारी रखते हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:44 AM IST