शॉर्ट-टर्म में ये 2 Stocks कराएंगे ताबड़तोड़ कमाई, एक्सपर्ट से जानें टारगेट
Stock to Buy: बाजार में शानदार तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Sterling Tools और J&K BANK को चुना है.
Stock to Buy: 'एग्जिट पोल' ने मौजूदा सरकार की यादगार जीत की उम्मीद जतायी है. सुधारों की गति जारी रहने की उम्मीद से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में जोरदार तेजी रही. शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 2,500 से अधिक अंक की छलांग लगाकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी 733 अंक के उछाल के साथ नये शिखर पर बंद हुआ. यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है. बाजार में शानदार तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में Sterling Tools और J&K BANK को चुना है.
Sterling Tools Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने ऑटो कम्पोनेंट एंड इक्विपमेंट सेक्टर की Sterling Tools में खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह भारत की लीडिंग फास्टर्नर्स बनाने वाली कंपनी है. इसके क्लाइंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स (Tata Motors), अशोक लेलैंड, मारुति सुजुकी के साथ अन्य कंपनियां शामिल हैं. कंपनी का टू-व्हीलर ईवी (EV) कम्पोनेंट पर अच्छा-खासा फोकस है. वहां पर यह मोटर कंट्रोल यूनिट बनाती है और ईवी पावर ट्रेन. टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में ओला (Ola) सबसे बड़ा क्लाइंट है. इसके अलावा 15 और ग्राहक हैं. कंपनी ने हाल ही में साउथ कोरिया की योंगिन नाम की कंपनी के साथ ईवी फैसिलिटी के लिए करार किया है.
ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में इस कंपनी को मिला ₹3670 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 105% रिटर्न, रखें नजर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है. वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता लगता है. फास्टर्नर्स बनाने वाली जापान की बड़ी कंपनी मिजो इसमें 5 फीसदी हिस्सेदारी रखती है. शॉर्ट टर्म टारगेट 385 रुपये और स्टॉप लॉस 350 रुपये रखना है. 3 जून को BSE पर शेयर 6.84 फीसदी बढ़कर 374.75 के स्तर पर बंद हुआ है.
J&K BANK Share Price Target
सेठी साहब ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने कहा, J&K BANK बहुत ही अच्छी क्वालिटी का बैंक है. बैंक के पूरे देश में करीब 990 ब्रांच हैं. फंडामेंटल बहुत मजबूत है. भाजपा की सरकार आने से इसका पूरा फायदा J&K BANK को होगा. वहां पर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा. इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को बढ़ावा देने का सरकार की मंशा रहेगी. उसका बड़ा फायदा इस बैंक को होगा. मार्च तिमाही बहुत अच्छा था. 644 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एसेट क्वालिटी में हर मोर्चे पर सुधार देखने को मिला है. एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस 150 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 128 रुपये रखना है. 3 जून को शेयर 3.99 फीसदी बढ़कर 135.60 के स्तर पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें- बंपर रिटर्न के लिए खरीद लें 3 PSU Stocks, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट
05:59 PM IST