मार्केट गुरु Anil Singhvi ने इन 2 स्टॉक्स को चुना, कहा - खरीदारी करें; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: शेयर बाजार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट है. बाजार की इस सुस्ती में चुनिंदा शेयर दम दिखाने को बिल्कुल तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट और वायदा बाजार से ऐसे ही 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है.
Stock Of The Day: शेयर बाजार मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते सपाट है. बाजार की इस सुस्ती में चुनिंदा शेयर दम दिखाने को बिल्कुल तैयार हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कैश मार्केट और वायदा बाजार से ऐसे ही 2 शेयरों में खरीदारी की राय दी है. इन शेयरों में रेमंड और ग्रासिम का फ्यूचर शामिल है. उन्होंने दोनों शेयरों में खरीदारी के लिए अहम ट्रिगर्स समेत टारगेट और स्टॉपलॉस भी दिए हैं.
रेमंड का शेयर छुएगा ₹2075 का लेवल
अनिल सिंघवी ने कहा कि कैश मार्केट में Raymonds के शेयर में खरीदारी की राय है. शेयर कल 1977 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1950 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. इसके लिए 2020, 2040 और 2075 रुपए का टारगेट है. शेयर पर Jefferries और Motilal ने खरीदारी की भी राय है. इन दोनों ब्रोकरेज हाउसेज का टारगेट 2600 रुपए का है. ऐसे में शेयर आज कमाल कर सकता है.
Stock of The Day ⚡️@AnilSinghvi_ ने आज Raymond & Grasim Futures को चुना खरीदारी के लिए, क्या है स्टॉपलॉस और टारगेट्स?
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 5, 2023
देखिए इस विडियों में...#AnilSinghvi #Stockoftheday pic.twitter.com/k4sLP4Aks1
वायदा बाजार में इस शेयर पर लगाएं दांव
मार्केट गुरु ने खरीदारी के लिए वायदा बाजार से Grasim Fut को पिक किया है. शेयर कल 1857 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. इसे 1840 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें. शेयर के लिए 1879, 1894 और 1910 रुपए का टारगेट है.
शेयर में तेजी के लिए अहम ट्रिगर्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
अनिल सिंघवी ने कहा कि कास्टिक सोडा की कीमतों में तेजी से शेयर को सपोर्ट मिल सकता है. क्योंकि कंपनी कॉस्टिक सोडा बनाने का भी कारोबार करती है. इसके अलावा VSF के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. साथ ही कंपनी पेंट्स कारोबार में उतरने जा रही. उम्मीद है कि दिवाली तक देश के कुछ हिस्सों में पेंट कारोबार लॉन्ग हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:40 AM IST