Ganesh Chaturthi 2023: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, NSE, BSE में नहीं होगा कामकाज
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB समेत सभी सेगमेंट बंद रहेंगे. इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) दिन के पहले हॉफ के लिए बंद रहेगा.
Stock market holiday today on Ganesh Chaturthi 2023
Stock market holiday today on Ganesh Chaturthi 2023
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर आज (19 सितंबर 2023) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE में कामकाज नहीं होगा. इक्विटी, डेरिवेटिव्स और SLB समेत सभी सेगमेंट बंद रहेंगे. इसके अलावा, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) दिन के पहले हॉफ के लिए बंद रहेगा. लेकिन शाम के सेशन के लिए 5 बजे से खुलेगा. पूरे कैलेंडर ईयर की बात करें, तो 2023 में बाजार में 15 छुट्टियां हैं, जो पिछले साल से 2 ज्यादा हैं.
हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में रहे बाजार
शेयर बाजार सोमवार (18 सितंबर) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में बंद हुए. बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं. BSE सेंसेक्स 241 अंक नीचे 67,596 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 20,133 पर आ गया.
शेयर बाजार में दबाव मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बना. बाजार का दिग्गज शेयर HDFC Bank का शेयर सवा फीसदी टूटा. Hindalco भी 2% गिरकर बंद हुआ. जबकि पावरग्रिड का शेयर 3% चढ़ा. कल BSE सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:21 AM IST