पेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में मिलेगा तगड़ा मुनाफा, ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, 6 महीने में दिया 70% रिटर्न
Stationary Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने स्टेशनरी सेक्टर में लीडिंग कंपनी Doms Industries पर कवरेज की शुरुआत की है. साथ ही ब्रोकरेज ने इसमें खरीदारी की सलाह दी है.
Stationary Stocks to Buy: भारतीय स्टेशनरी और आर्ट मेटेरियल मार्केट में पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और वित्त वर्ष 23-28 के दौरान इसके 13% CGAR से बढ़ने की उम्मीद है. इसका के मार्केट वैल्यू FY23 में 38,500 करोड़ रुपये से बढ़कर FY28 तक 71,600 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. डोम्स इंडस्ट्रीज भारतीय स्टेशनरी और आर्ट उत्पाद बाजार में एक लीडिंग प्लेयर के रूप में उभरी है, जिसके पास वित्त वर्ष 23 में 12% बाजार हिस्सेदारी है. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने स्टेशनरी स्टॉक Doms Industries पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने स्टॉक में BUY की रेटिंग दी है. स्टॉक ने शेयरधारकों को बीते 6 महीने में 70% का रिटर्न दिया है.
Doms Industries Share Price Target
Axis Direct ने Doms Industries के शेयर पर कवरेज की शुरुआत करने के साथ BUY की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 2,670 रुपये दिया है. 5 जुलाई 20024 को स्टॉक 3.21 फीसदी बढ़कर 2253.95 के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 18 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें- ₹230 तक जाएगा ये NBFC स्टॉक, Q1 बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में 45% उछला
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हाउस मैन्युफैक्चरिंग, मार्केट गैप की पहचान करके प्रोडक्ट डिफरेंसिएशन, FILA के साथ रणनीतिक साझेदारी फायदा और डिस्ट्रीब्यूशन रिच का विस्तार करने पर फोकस करने से, स्टेशनरी कंपनी को ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी. कंपनी 44 एकड़ की नई ग्रीनफील्ड सुविधा ग्रोथ को और बढ़ावा देगी. कंपनी का ध्यान नए उत्पादों को लॉन्च करने और बड़े पेन श्रेणी में विस्तार करने पर बना हुआ है, जबकि पहले वह छोटे पेंसिल सेगमेंट में मौजूद थी, जिससे उसके उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार होगा. इसके अतिरिक्त, तेजी से बढ़ते बैग और खिलौने के क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रोथ को मजबूती मिलेगी.
ब्रोकिंग फर्म ने कहा, हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25-27 के लिए कंपनी का EBITDA मार्जिन 17-18% के दायरे में रहेगा. इसका ROCE वित्त वर्ष 24 में 22% से बढ़कर वित्त वर्ष 27 में 25% होने की संभावना है. ब्रोकरेज ने कहा, इन फैक्टर्स को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि कंपनी वित्त वर्ष 24-27E के दौरान Revenue/EBITDA/PAT क्रमश: 25%/26%/28% ग्रोथ दर्ज करेगी.
ये भी पढ़ें- 15 दिन के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 5 Stocks, मिलेगा तगड़ा रिटर्न
Doms Industries Share History
स्टेशनरी स्टॉक के परफॉर्मेंस देखें तो इसने शेयरधारकों को बीते एक हफ्ते में 11 फीसदी और 2 हफ्ते में 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 1 महीने में स्टॉक 22 फीसदी, 3 महीने में 32 फीसदी और 6 महीने में 70 फीसदी से ज्यादा उछला है. साल 2024 में स्टॉक में 76 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:47 PM IST