रिकॉर्ड तेजी में फर्राटा हुआ ये ऑटो एंसिलिरी स्टॉक, PLI स्कीम का मिला सर्टिफिकेशन, ब्रोकरेज ने कहा - छुएगा 794 का लेवल
शेयर में तेजी की खबर PLI स्कीम से जुड़ी हुई है. दरअसल, कंपनी पहली ऑटो एंसिलिरी बनी, जिससे PLI स्कीम का सर्टिफिकेशन मिला है.
शेयर बाजार में चुनिंदा शेयर खबरों के दम पर तेजी दिखा रहे. ऑटो एंसिलिरी सेक्टर का शेयर Sona BLW Precision Forgings इनमें से एक है. शेयर ने इंट्राडे में 6 फीसदी की मजबूती के साथ 650 रुपए का लेवल टच किया. शेयर में तेजी की खबर PLI स्कीम से जुड़ी हुई है. दरअसल, कंपनी पहली ऑटो एंसिलिरी बनी, जिससे PLI स्कीम का सर्टिफिकेशन मिला है. बता दें कि ऑटो और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए PLI स्कीम है. इस स्कीम के तहत अगले 5 साल के लिए 25,900 करोड़ रुपए का आवंटन है, जोकि FY2023-24 से शुरू है.
ट्रैक्शन मोटर को PLI स्कीम को मंजूरी
PLI स्कीम के तहत सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग के एक प्रोडक्ट को मंज़ूरी मिली है. इसके तहत E-2W के लिए ट्रैक्शन मोटर को PLI स्कीम को मंजूरी मिली है. बता दें कि सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग के H1FY24 के कुल आय में ट्रैक्शन मोटर की हिस्सेदारी 5% रही. तीसरी तिमाही के कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने बताया कि EV ट्रैक्शन मोटर्स कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रोडक्ट सेगमेंट है.
कंपनी का नेट आर्डर बुक 24,000 करोड़
सोना BLW प्रीसिजन फोर्जिंग का EV को लेकर बड़े प्लान हैं. कंपनी ने ऑटो PLI स्कीम के तहत के तहत अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए 7 आवेदन दिए थे. Q3FY24 के अंत में कंपनी का नेट आर्डर बुक 24,000 करोड़ रही. इसमें 79% हिस्सेदारी EV की है. कॉनकॉल में मैनेजमेंट ने कहा कि FY26 तक आय में EV का हिस्सा 28% से बढ़कर 45-50% तक होगा.
शेयर पर ब्रोकरेज की स्ट्रैटेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज रेटिंग टारगेट
Nomura Buy 794
Cit Buy 765
Jefferies Buy 750
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:02 PM IST