इन 2 Smallcap Stocks में शॉर्ट टर्म में बन सकता है तगड़ा पैसा, जानें टारगेट-स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल
Smallcap Stocks to BUY: शॉर्ट टर्म स्टॉक्स में फिर से खरीदारी का जोर दिखा. एक्सपर्ट ने 2 स्मॉलकैप्स को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. जानिए टारगेट और स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल.
Smallcap Stocks to BUY: बुधवार को स्मॉलकैप में भारी बिकवाली आई जिसके बाद आज बाजार में तेजी रही. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में गुरुवार को करीब 2 फीसदी की तेजी रही. स्मॉलकैप की वापसी में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. पहला स्टॉक Goldiam International और दूसरा Nuvoco Vistas है. दोनों स्टॉक्स में 8 फीसदी तक की मजबूती दर्ज की गई. आइए अगला टारगेट जानते हैं.
Goldiam International Share Price Target
Goldiam International Share आठ फीसदी की तेजी के साथ 173.55 रुपए पर बंद हुआ. यह कंपनी ग्लोबल रीटेलर्स को गोल्ड और डायमंड एक्सपोर्ट करती है और मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. कंपनी नैचुरल डायमंड के अलावा लैब में डेवलप किए जाने वाले डायमंड को भी तैयार करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. प्राइम मार्केट अमेरिका है. कंपनी अब यूरोप और मिडिल ईस्ट में भी एक्सपैंशन कर रही है. 180 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 157 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 21, 2023
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Goldiam International Ltd और Nuvoco Vistas को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ | @vikassethi_SF | #AnilSinghvi pic.twitter.com/66LSyXgq08
Nuvoco Vistas Share Price Target
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Nuvoco Vistas Share है. यह शेयर 3.4 फीसदी की तेजी के साथ 377.35 रुपए पर बंद हुआ. यह एक सीमेंट स्टॉक है जो निरमा ग्रुप की कंपनी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 395 रुपए और 365 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी है. इन्फ्रा, हाउसिंग बूम का फायदा इस सेक्टर और कंपनी को मिल रहा है. वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:08 PM IST