Smallcap Stocks to BUY: शेयर बाजार पर दबाव है. सेंसेक्स में 600 अंकों से अधिक गिरावट है. निफ्टी लुढ़क कर 19500 के करीब आ गया है. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट नहीं मिल रहा है. FII यानी विदेशी निवेशक पिछले 7 कारोबारी सत्रों से लगातार बिकवाली कर रहे हैं. इस गिरावट के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट से Rossell India और FDC Ltd को चुना है. जानें मुनाफे वाले टारगेट क्या हैं.

Rossell India डिफेंस और एयरोस्पेस में भी काम करती है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट का पहला स्टॉक Rossell India है. ढ़ाई फीसदी की तेजी के साथ यह स्मॉलकैप स्टॉक 515 रुपए पर कारोबार कर रहा है. यह कंपनी टी प्लांटेशन करती है. इसके 7 टी-स्टेट्स हैं. कई देशों को यह निर्यात भी करती है. कंपनी का इंजीनियरिंग डिविजन भी है जो एयरोस्पेस और डिफेंस के लिए काम करता है. इस वर्टिकल से 51 फीसदी रेवेन्यू आता है.

Rossell India Share Price Target

एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए 540 रुपए का टारगेट और 490 रुपए का स्टॉपलॉस दिया है. इस स्टॉक में एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 42 फीसदी, छह महीने में 120 फीसदी, इस साल अब तक 62 फीसदी, एक साल में 95 फीसदी और तीन साल में 245 फीसदी का उछाल आया है.

FDC Ltd Share Price Target

एक्सपर्ट की दूसरी पसंद FDC Ltd है. यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 390 रुपए के स्तर पर है. यह भी एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप करीब 6500 करोड़ रुपए का है. इसके लिए 410 रुपए का टारगेट और 375 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह एक इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है. इस स्टॉक में एक महीने में 2 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, इस साल अब तक 43 फीसदी और एक साल में 50  फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें