3 महीने में ये 2 Small Cap Stocks कराएंगे शानदार मुनाफा, BUY का अच्छा मौका; नोट करें टारगेट्स
Small Cap Stocks to Buy: HDFC सिक्युरिटीज ने अगले 3 महीने के नजरिए से ऐसे दो स्मॉल कैप शेयर (Small Cap Stocks) लिए हैं, जिनमें अच्छा पैसा बनाया जा सकता है. दोनों ही शेयर Jamna Auto और GNA Axles अपने मौजूदा लेवल से ऊपर का मूवमेंट बना रहे हैं.
Small Cap Stocks to Buy
Small Cap Stocks to Buy
Small Cap Stocks to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच टेक्निकल चार्ज पर कई शेयर दमदार नजर आ रहा है. पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यह खरीदारी का अच्छा मौका है. HDFC सिक्युरिटीज ने अगले 3 महीने के नजरिए से ऐसे दो स्मॉल कैप शेयर (Small Cap Stocks) लिए हैं, जिनमें अच्छा पैसा बनाया जा सकता है. दोनों ही शेयर Jamna Auto और GNA Axles अपने मौजूदा लेवल से ऊपर का मूवमेंट बना रहे हैं.
Jamna Auto
HDFC Securities ने ऑटो इक्विपमेंट और कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी जमना ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 119.50-129 है. 96.60 का स्टॉपलॉस रखना है. स्टॉक का एवरेजिंग लेवल 107.40 है. 11 जनवरी 2024 को स्टॉक में 5.29 फीसदी उछलकर 113.40 पर सेटल हुआ.
ब्रोकरेज का कहना है कि आज 126 का हाई बनाने के बाद शेयर ने 18 वीक का ट्रांगुलर कंसॉलिडेशन दिखाया है. शेयर ने वॉल्यूम के साथ बीयरिश ट्रेंड को तोड़ा है. स्टॉक ने वीकली चार्ट पर 20 WMA का सपोर्ट लिया है. ADX (एवरेज डायरेक्शन इंडेक्स) 20 के लेवल से ऊपर ट्रेड कर रह है. शेयर में बुलिश मोमेंटल बना रह सकता है.
GNA Axles
TRENDING NOW
HDFC Securities ने ऑटो इक्विपमेंट और कम्पोनेंट बनाने वाली कंपनी GNA Axles के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 495 - 525 है. 429 का स्टॉपलॉस रखना है. एवरेजिंग लेवल 440 है. 11 जनवरी 2024 को स्टॉक में आधा फीसदी की गिरावट के साथ 500.90 पर सेटल हुआ.
ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले कुछ सेशन से स्टॉक कंसॉलिडेटहो रहा है. डेली टाइमफ्रेम पर यह ब्रेकआउट हुआ है. इससे शेयर में आगे पॉजिटिव मोमेंटम बना रह सकता है. डेली और वीकली दोनों चार्ट पर बुलिश पैटर्न है. शेयर ने 21 EMA (Exponential Moving Average) पर सपोर्ट हासिल किया और यहां से तेजी का रुख दिखाया. यह स्टॉक परफॉर्मेंस के लिए पॉजिटिव आउटलुक है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:53 PM IST