3-6 महीने में मुनाफे की बारिश कराएंगे 'सेक्टर के सिकंदर' ये 4 दमदार शेयर, एक्सपर्ट की सलाह- खरीदें
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'सेक्टर के सिकंदर' (Sector ke Sikandar) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Pricol, Dabur, Cummins, Coal India को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार (18 सितंबर) को उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के आखिर में शेयर लाल निशान में बंद हुए. बाजार के इस उठापटक के बीच लॉन्ग टर्म में मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. जी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'सेक्टर के सिकंदर' (Sector ke Sikandar) चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी स्टॉक Pricol, Dabur, Cummins, Coal India को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 3-6 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Sector ke Sikandar थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'सेक्टर का सिकंदर' है. उनमें वो शेयर हैं जो अपने सेक्टर के कुछ प्रोडक्ट्स में सिकंदर हैं. इनमें बड़े मार्केट कैप वाली सेक्टर की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. 40 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर वाली कंपनियों का मार्जिन ज्यादा है. प्राइसिंग पावर और ब्रांडिंग के दम पर ज्यादा ग्रोथ की क्षमता है.
SID की SIP: Sector ke Sikandar
Pricol
लक्ष्य ₹540
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Dabur
लक्ष्य ₹720
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Cummins
लक्ष्य ₹4166
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Coal India
लक्ष्य ₹545
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%