1 साल के लिए खरीद लें ये क्वॉलिटी शेयर, कराएगा मोटी कमाई; ब्रोकरेज बुलिश
Signature Global Share Price: ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने Real Estate Stock Signature Global पर बुलिश की राय दी है. शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है और 1494 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 38% का अपसाइड टारगेट प्राइस दिया है.
Signature Global Share Price: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में भी कुछ शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है. और अच्छे फंडामेंटल्स के चलते निवेशकों के रडार पर आ रहे हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है, जो ब्रोकरेज की पसंद बना है. बढ़िया फाइनेंशियल्स के चलते इस शेयर BUY की तो राय बन ही रही है, वहीं, इसपर बड़ा टारगेट प्राइस भी आ रहा है.
दरअसल, ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने Real Estate Stock Signature Global पर बुलिश की राय दी है. शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ा है और 1494 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने पिछली क्लोजिंग के मुकाबले करीब 38% का अपसाइड टारगेट प्राइस दिया है. खरीदारी की राय के साथ कवरेज कर रहे हैं और टारगेट प्राइस 2,000 रुपये का दिया है.
Signature Global पर क्यों है BUY की राय?
अगर कंपनी के फंडामेंटल्स पर नजर डालें तो FY21 -FY23 तक प्री-सेल्स में 42% CAGR की बढ़त रही है. FY27 तक प्री सेल्स में 35% CAGR रह सकती है. 17,800 करोड़ का अनुमान है. FY24 में प्री सेल्स दोगुनी होकर 7,300 करोड़ रुपये पर रही है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
कंपनी अगले 2 सालों में 30 Mn. sq. ft की पाइपलाइन पर काम कर रही है. बेहतर लैंड एक्वीजिशन स्ट्र्रैटेजी से मार्जिन्स इंडस्ट्री में बेहतर होगा. सोहना, गुरुग्राम में फोकस से बड़ा फायदा होगा. Q4FY24 में पहला प्रीमियम प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. 48 घंटों में इनका पूरा प्रोजेक्ट बिक गया था. कंपनी ने FY24 में 4,200 करोड़ का प्रोजेक्ट लॉन्च किया था. FY25 में 16,000 करोड़ और FY26 में 29,000 करोड़ का प्रोजेक्ट आना है.
01:25 PM IST