56% तक दमदार मुनाफा दिला सकते हैं ये 4 एनर्जी Stocks, एक्सपर्ट ने दी Buy Call, चेक करें TGT
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते कच्चे तेल से जुड़ी एक थीम को चुना है. क्रूड में तेजी को देखते हुए सेडानी ने 'राइज ऑफ एनर्जी बास्केट' थीम को चुना है. इसमें उन्होंने ऑयल एंड गैस, रिफाइनिंग से जुड़े 4 दमदार स्टॉक्स को चुना है.
Energy Stocks to buy: पिछले कुछ दिनों से क्रूड की कीमतों (Crude Price) में लगातार तेजी देखी जा रही है. क्रूड की तेजी के साथ ही देश में ऊर्जा की खपत में भी गैस की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में इसे देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस बार ऑयल एंड गैस (Oil & Gas), रिफाइनिंग के 4 दमदार क्वालिटी स्टॉक्स को चुना है, इनमें ONGC, OIL, GAIL, Jindal Drilling शामिल हैं, जो आपके पोर्टफोलियो को ग्रीन कर सकते हैं.
क्यों चुनी 'राइज ऑफ एनर्जी बास्केट' थीम
बता दें कि भारत तीसरा सबसे बड़ा कंज्यूमर है और भारत की रिफाइनिंग कैपेसिटी भी बहुत बड़ी है. 2-3 साल में भारत की रिफाइनिंग कैपेसिटी 22% से बढ़ने की उम्मीद है. कच्चा तेल 81 डॉलर के ऊपर है, जिसका फायदा इन स्टॉक्स में होने वाला है. सिंगापुर GRM भी मार्च 2024 के हाई लेवल 7 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. ऊर्जा खपत में गैस की हिस्सेदारी को 7 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी किए जाने का लक्ष्य है. अप्रैल-नवंबर में पेट्रोलियम एक्सपोर्ट 4% बढ़कर 3.68 करोड़ टन हो गई.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस हफ्ते कच्चे तेल से जुड़ी एक थीम को चुना है. क्रूड में तेजी को देखते हुए सेडानी ने 'राइज ऑफ एनर्जी बास्केट' थीम को चुना है. इसमें उन्होंने ऑयल एंड गैस, रिफाइनिंग से जुड़े 4 दमदार स्टॉक्स को चुना है.
'Rise of Energy Basket' थीम के दमदार स्टॉक्स
एनर्जी सेक्टर की डिमांड को देखते हुए सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'Rise of Energy Basket' को चुना है. इसमें उन्होंने 4 स्टॉक ONGC, OIL, GAIL, Jindal Drilling को शामिल किया है.इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
SID Ki SIP: Rise of Energy Basket
ONGC
लक्ष्य ₹405
रिटर्न (1 साल) 56%
एलोकेशन 25%
OIL India
लक्ष्य ₹644
रिटर्न (1 साल) 38%
एलोकेशन 25%
GAIL
लक्ष्य ₹215
रिटर्न (1 साल) 23%
एलोकेशन 25%
Jindal Drilling
लक्ष्य ₹960
रिटर्न (1 साल) 33%
एलोकेशन 25%