6-12 महीने में ये 5 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, खरीद लें; नोट करें एक्सपर्ट के टारगेट्स
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने 6-12 महीने के नजरिए से 'डीयर अर्निंग्स' थीम पर 5 शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में निवेशकों को दमदार रिटर्न मिल सकता है.
SID Ki SIP: स्टॉक मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'डीयर अर्निंग्स' (DEAR EARNINGS) है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी शेयर Welspun Corp, EMI, Karur Vysya Bank, Birla Corp, Apollo Tyres को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने 6-12 महीने के नजरिए से अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं DEAR EARNINGS थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, इस हफ्ते की थीम वैलेंटाइन डे स्पेशल पर ही है. वैलेंटाइंस डे डीयर एंड नियर वन्स के लिए है. मार्केट के लिहाज से यह है अर्निंग्स. इसलिए थीम डीयर अर्निंग्स है. तीसरी तिमाही में जिनकी दमदार अर्निंग्स रही है, उनमें से मिडकैप और स्मॉल कैप कंपनियां ली है. अनुमान के मुताबिक नतीजे रहे हैं. घरेलू मांग दमदार है. NSE 500 में 427 कंपनियों का मुनाफा औसत 24 फीसदी बढ़ा है. इनमें कैपेक्स दमदार है. मैनेजमेंट की कमेंट्री भी बेहतर है.
SID की SIP: DEAR EARNINGS
Welspun Corp
लक्ष्य ₹740
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
EMI
लक्ष्य ₹279
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Karur Vysya Bank
लक्ष्य ₹236
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Birla Corp
लक्ष्य ₹2000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Apollo Tyres
लक्ष्य ₹600
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%