SID Ki SIP: शेयर बाजार में उथल-पुथल है. बाजार में बीते हफ्ते अच्‍छा करेक्‍शन देखने को मिला. इस हफ्ते भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. ऐसे में बाजार में (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. इसके लिए जरूरी है कि एक अच्‍छी थीम पर क्‍वॉलिटी शेयरों में पैसा लगाया जाए. जी बिजनेस के प्रोग्राम SID KI SIP में मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते थीम IPL पर लेकर आए हैं, जो निवेशकों को आने वाले साल में अच्‍छा रिटर्न दे सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'ड्रीम टीम' (DREAM TEAM) रखी है. उन्‍होंने इसमें 4 क्‍वॉलिटी शेयर United Breweries, ITC, Indian Hotels, Bajaj Finance को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. उन्‍होंने किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए, इसकी भी डीटेल दी है. 

क्‍यों चुनीं DREAM TEAM थीम

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'ड्रीम टीम' है. IPL 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसका भारत में जबरदस्‍त क्रेज रहता है. इसलिए IPL के मौसम पर ही यह थीम है. ये IPL का 17वां सीजन है. इसकी ब्रांड वैल्‍यू काफी मजबूत हो चुकी है. 2022 के मुकाबले 2023 में 11 अरब डॉलर का ब्रांड वैल्‍युएशन हो चुका है. IPL की ब्रांड वैल्‍युएशन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्‍पोर्ट इंडस्‍ट्री काफी दमदार है. 87 फीसदी की ग्रोथ दिखाई दे रही है. 

सेडानी का कहना है, IPL से एविएशन और टेलीकॉम सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलेगा. एडवर्टिजमेंट का खर्च 87 फीसदी से बढ़ रहा है. IPL के साथ लोकसभा चुनाव से कंजम्‍प्‍शन को भी बूस्‍ट मिलेगा. IPL पूरी दुनिया में सबसे ज्‍यादा मुनाफे वाला स्‍पोर्र्टस लीग है. आईपीएल के एक मैच का व्‍यूअरशिप 32 मिलियन के करीब रहता है. क्रिकेट के फैन अपनी फेवरेट टीम का मैच देखने के लिए एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल करते हैं. आईपीएल से हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्‍म, QSR सेक्‍टर को बूस्‍ट मिलता है. इसलिए 'ड्रीम टीम' थीम में ऐसी कंपनियां लेकर आए हैं, जिन्‍हें IPL के सीजन से फायदा होगा. 

SID की SIP: DREAM TEAM

United Breweries

लक्ष्य                          ₹2150

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

ITC

लक्ष्य                          ₹530

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Indian Hotels

लक्ष्य                          ₹600

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Bajaj Finance

लक्ष्य                          ₹8630

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%