ये 5 दिग्गज शेयर 'सिर्फ स्वदेशी' थीम पर लगाएंगे मुनाफे की रेस, एक्सपर्ट ने दिए टारगेट
SID Ki SIP Theme Stocks: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'सिर्फ स्वदेशी' चुनी है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी स्वदेशी स्टॉक Max Health, Tata Consumer, LIC, Coal India, Senco Gold को शामिल किया है.
SID Ki SIP Theme Stocks: मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार (7 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार शुरुआत हुई. तेजी के बीच लॉन्ग टर्म के नजरिए से पोर्टफोलियो में क्वॉलिटी शेयर जोरदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ दमदार शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने इस बार की थीम 'सिर्फ स्वदेशी' चुनी है. उन्होंने इसमें 5 क्वॉलिटी स्वदेशी स्टॉक LIC, Coal India, Senco Gold, Max Health, Tata Consumer को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं सिर्फ 'स्वदेशी थीम'
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, पूरी दुनिया में मंदी की आहट देखी जा रही है. यूएस, जापान समेत कई देशों में दिक्कतें चल रही हैं. इसके अलावा जियो पॉलिटिकल टेंशन है. इन सबके बीच एक ही चीज याद आती है अपना देश. इसलिए आज की थीम 'सिर्फ स्वदेशी' है. इसमें घरेलू कंपनियों को शामिल किया गया है. ग्लोबल संकट का इन कंपनियों पर असर नहीं है. हमारा स्वदेशी बिजनेस काफी मजबूत है. हमें इसी पर फोकस करना चाहिए. भारत के रिफॉर्म काफी फायदेमंद हो सकते हैं. जैसकि पीएलआई, कैपैक्स, प्रीमियमाइजेशन, स्ट्रॉन्ग अर्निंग्स.
SID की SIP: सिर्फ स्वदेशी
LIC
लक्ष्य ₹1360
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Senco Gold
लक्ष्य ₹1277
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Coal India
लक्ष्य ₹545
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Max Health
लक्ष्य ₹950
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%
Tata Consumer
लक्ष्य ₹1265
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 20%