ये 4 शेयर 'सेकंड हॉफ' में लगाएंगे छलांग, बनेगा तगड़ा मुनाफा; एक्सपर्ट ने दिए 1 साल के टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सेडानी की इस बार 'सेकंड हॉफ' ('Second Half) थीम चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Ramco Cements, PNC Infra, United Spirits, Lemon Tree को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार में में आज (6 दिसंबर) को अच्छी तेजी देखने को मिली है. मिलजुले संकेतों का असर रहा. हालांकि कारोबारी सेशन के दौरान ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली भी हुई. शेयर मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सेडानी की इस बार 'सेकंड हॉफ' ('Second Half) थीम चुनी है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Ramco Cements, PNC Infra, United Spirits, Lemon Tree को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Second Half थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, दूसरी तिमाही के नतीजे अभी समाप्त हुए हैं. अब दूसरी छमाही यानी सेकंड हॉफ बचा है. आज की थीम भी 'सेकंड हॉफ' है. साल के बचे महीने में कहां से दमदार अर्निंग्स आ सकती है, उस पर यह थीम है. दूसरी छमाही में आम चुनाव से पहले सरकार खर्च बढ़ा सकती है. इसमें इंफ्रा, फर्टिलाइजर, रुरल पर खास फोकस होगा. सेकंड हॉफ में मजबूत कंजम्प्शन रहता है.
सेडानी का कहना है, दूसरी छमाही में कंपनियों की बेहतर आय ग्रोथ की उम्मीद है. चुनाव से पहले सरकारी निवेश बढ़ने से GDP, आय को सपोर्ट मिलेगा. त्योहार, शादियां और छुट्टियों का मौसम रहता है. इससे दूसरी छमाही में खपत ज्यादा रहती है. प्रीमियमाइजेशन, मध्यम वर्ग के बढ़ते दायरे से डिमांड को सपोर्ट मिलेगा. खपत वाले सेक्टर में 55-60 फीसदी बिक्री दूसरी छमाही में होती है. दूसरी छमाही में डिमांड के चलते कंपनियों की प्राइसिंग पावर काफी बेहतर होती है.
SID की SIP: Second Half
Ramco Cements
लक्ष्य ₹1222
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
PNC Infra
लक्ष्य ₹432
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
United Spirits
लक्ष्य ₹1122
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Lemon Tree
लक्ष्य ₹150
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%