ये 4 शेयर हैं पोर्टफोलियो के 'राइजिंग सन', तुरंत खरीद लें; एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Kaynes Technology, Map My India, KPIT Tech, Fusion Micro Finance को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार में (Share Market) आने वाले समय में कई ऐसे सेक्टर और स्टॉक हैं,जो दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. कई ऐसे नए सेक्टर हैं, जो अपनी जगर बना रहे हैं. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'राइजिंग सन' (Rising Sun) है. उन्होंने इसमें 4 क्वॉलिटी शेयर Kaynes Technology, Map My India, KPIT Tech, Fusion Micro Finance को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं Rising Sun थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम राइजिंग सन है. यानी, ऐसे सेक्टर जो उगते सूरज की तरह हैं, और आने वाले समय में अच्छी ग्रोथ दे सकते हैं. इनमें ग्रोथ की अपार संभावनाएं हैं. नए दौर की इन शेयरों में मजबूत टेलविंड है. इन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. हाई अर्निंग ग्रोथ वाली कंपनी हैं. आने वाले समय में भारत 7 लाख करोड़ की इकोनॉमी बन सकता है. इसमें ये सनराइज सेक्टर आने वाले वाले 3-5 सालों में मेन सेक्टर बन सकते हैं. इनके फंडामेंटल मजबूत हैं.
SID की SIP: Rising Sun
Kaynes Technology
लक्ष्य ₹2400
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Map My India (CE Infosystems)
लक्ष्य ₹2000
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
KPIT Tech
लक्ष्य ₹1220
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
Fusion Micro Finance
लक्ष्य ₹684
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%