गिरावट वाले बाजार में इन 4 दिग्गज शेयरों में करें SIP, एक्सपर्ट ने कहा- अगली दिवाली तक मिलेगा अच्छा रिटर्न
SID Ki SIP: मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'डिप एंड सिप' (DIP & SIP) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर ITC, ICICI Bank, LTI Mindtree, HAL को शामिल किया है.
SID Ki SIP: शेयर बाजार मार्केट (Share Market) में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम 'डिप एंड सिप' (DIP & SIP) है. उन्होंने इसमें 4 क्वालिटी शेयर ITC, ICICI Bank, LTI Mindtree, HAL को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
क्यों चुनीं DIP & SIP थीम
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम DIP & SIP है. इसका मतलब कि डिप है तो सिप है. जैसा नाम वैसा काम. इस थीम के अंतर्गत आपको क्वॉलिटी लार्ज कैप शेयरों में SIP की तरह पैसे लगने है. इसमें उठापटक की चिंता कम रहती है. जिस तरह बाजार में गिरावट है, ऐसे में एक अनुशासित तरीके से पैसा लगाने की जरूरत है. फेस्टिव सीजन में क्वॉलिटी कंपनियों में एसआईपी करें. यह वेल्थ क्रिएशन का सबसे दमदार फॉर्मूला है.
एक्सपर्ट का कहना है, फेस्टिव सीजन के पहले जो डिप आया है, वो काफी अच्छा है. क्योंकि अगर आपको दिवाली से दिवाली निवेश करना है, तो सिप को फॉलो करें. ये पावरफुल सिप है. मार्केट की वॉलेटिलिटी में भी आपको दमदार रिटर्न मिल जाएगा. यह भारत का गोल्डन दशक है. आने वाले 5-7 सालों में भारत की जीडीपी दोगुने होने की उम्मीद है. यह एक अच्छा अवसर है कि गिरावट में एसआईपी करें.
SID की SIP: DIP & SIP
ITC
लक्ष्य ₹530
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
ICICI Bank
लक्ष्य ₹1187
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
LTI Mindtree
लक्ष्य ₹6010
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%
HAL
लक्ष्य ₹2212
रिटर्न (1 साल) --
एलोकेशन 25%