SID Ki SIP: स्‍टॉक मार्केट (Share Market) में बुधवार (27 दिसंबर) को रिकॉर्ड तेजी है. इंट्राडे में निफ्टी पहली बार 21600 के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 71836 का लेवल टच किया. अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स दिन के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे. बाजार को ऑटो, PSU बैंक और मेटल सेक्टर में खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा. बाजार में लंबी अवधि का नजरिया निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्‍छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्‍वॉलिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम  'पावर नैप' (Power Nap) है. उन्‍होंने इसमें 4 शेयर Clean Science, Balaji Amines, Neogen Chemical, Auther Industries  को शामिल किया है. इन स्‍टॉक्‍स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. सेडानी ने अपने थीम स्‍टॉक्‍स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए. 

क्‍यों चुनीं  Power Nap थीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम 'पावर नैप' है. यह थीम केमिकल सेक्‍टर पर आधारित है. यह सेक्‍टर एक पावर नैप लेने के बाद अब फिर से तेजी से दौड़ने के लिए तैयार हो गया है. भारत छठा सबसे बड़ा केमिकल प्रोड्यूसर है. देश की जीडीपी में 7 फीसदी हिस्‍सेदारी है. बीते 5 सालों से यह सेक्‍टर 15 फीसदी सीएजीआर से बढ़ रहा है. दूसरी छमाही में रेवेन्‍यू दमदार रह सकते हैं.

उनका कहना है, दमदार कैपेक्‍स है. एक्‍सपोर्ट मार्केट खासकर यूरोप, यूएस से अच्‍छी ग्रोथ आने की उम्‍मीद है. डिमांड धीरे-धीरे तेज हो रही है. कमोडिटी खासकर स्‍पेशिशियलिटी की कीमतों खासकर चीन में कम हो रही हैं. चीन सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है. वहां हालात बेहतर होने के चलते भारत की इंडस्‍ट्री भी सुधर रही है. आने वाले 2 सालों में 27 फीसदी सीएजीआर से यह सेक्‍टर बढ़ सकता है. 

SID की SIP: Power Nap

Clean Science

लक्ष्य                          ₹1920

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Balaji Amines

लक्ष्य                          ₹3200

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Neogen Chemical

लक्ष्य                          ₹1700

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%

Auther Industries

लक्ष्य                          ₹1140

रिटर्न (1 साल)      -- 

एलोकेशन                     25%