Shree Cement Q3 Results: दिसंबर तिमाही में प्रॉफिट घटा, लेकिन शेयरहोल्डर्स को हुआ तगड़ा फायदा- मिलेगा 450% का डिविडेंड
Shree Cement Q3 Results: कंपनी ने निवेशकों के लिए 450% के डिविडेंड का एलान किया है. जबकि दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.
Shree Cement Q3 Results: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी श्रीमेंट सीमेंट ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट आई है. स्टैंडलोन मुनाफा 277 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 492 करोड़ रुपए था. लेकिन शेयरहोल्डर्स के लिए तगड़ा प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 450% के डिविडेंड का एलान किया है.
अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि स्टैंडलोन आय 4070 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 3552 करोड़ रुपए रहा था. हालांकि, कामकाजी मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई. EBITDA 826 करोड़ रुपए से घटकर 708 करोड़ रुपए हो गया है. इसी तरह मार्जिन भी 23.3% से घटकर 17.4% हो गई है. BSE पर श्रीसीमेंट का शेयर 1% की कमजोरी के साथ 24015 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
शेयरहोल्डर्स को मिलेगा ₹45 का डिविडेंड
श्रीसीमेंट ने दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. शेयरहोल्डर्स को मिल प्रति शेयर 45 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. इसके लिए एक्स डेट 16 फरवरी, 2023 फिक्स किया गया है. 10 रुपए के फेस वैल्यु के लिहाज से शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 450% का डिविडेंड मिलेगा.