सोमवार को इन 2 Stocks पर रखें नजर, शॉर्ट टर्म में बनेगा कमाई का मौका
Short term stocks to BUY: शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए एक्सपर्ट ने Orient Paper और IRB Infra को चुना है. जानिए इनके लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल.
Stocks to BUY: न्यू रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद इस हफ्ते बाजार फ्लैट बंद हुआ. निफ्टी 23501 और सेंसेक्स 77210 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का मूड और माहौल पॉजिटिव है. इस तेजी के बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से Orient Paper और Irb Infrastructure को आपके मुनाफे के लिए चुना है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं.
Orient Paper Share Price Target
पेपर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Orient Paper का शेयर इस हफ्ते 55 रुपए पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 60 रुपए और 50 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 55.5 रुपए का हाई और 50 रुपए का लो बनाया है. यह टिश्यू पेपर बनाने वाले देश की सबसे बड़ी कंपनी है. वैल्युएशन के लिहाज से यह काफी सस्ता है. इसके असेट्स हजारों करोड़ रुपए के हैं जिसकी वैल्यु स्टॉक प्राइस में अभी तक नहीं है. इस हफ्ते शेयर में 7.2 फीसदी और दो हफ्ते में 17 फीसदी का उछाल आया है.
⚡️📊सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Orient Paper and Industries और Irb Infrastructure Developers Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @AnilSinghvi_ @vikassethi_SF pic.twitter.com/IO1WiGPVYq
IRB Infra Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी IRB Infrastructure है. यह शेयर इस हफ्ते 66.3 रुपए पर बंद हुआ. 62 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 72 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस हफ्ते शेयर ने 68 रुपए का हाई और 64 रुपए का लो बनाया. इस हफ्ते शेयर में 1.3 फीसदी और दो हफ्ते में 14 फीसदी की गिरावट आई है. यह कंपनी रोड, हाइवे, एयरपोर्ट्स इन्फ्रा में काम करती है. कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार है. एग्जीक्यूशन अच्छा है. हालिया ब्लॉक डील के कारण शेयर पर दबाव है. बजट तक हिसाब देखें तो इन्फ्रा स्टॉक्स पर नजर रखनी चाहिए.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:51 AM IST