पंप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आएगी जोरदार तेजी, रेवेन्यू ग्रोथ बना बड़ा ट्रिगर, 2023 में 200% तक रिटर्न
Agri Pumps Companies: पारंपरिक और सोलर पंपों (Solar Pumps) की मांग से कृषि पंप बनाने वालों को वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू में 7 से 9 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करने में मदद मिलेगी.
Agri Pumps Companies: पारंपरिक और सोलर पंप (Solar Pumps) बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में आगे भी तेजी जारी रहेगी. क्रिसिल रेटिंग की रिपोर्ट के मुताबिक, पंपों की मांग से कृषि पंप (Agri Pumps) बनाने वालों को वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू में 7 से 9 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करने में मदद मिलेगी. इसमें कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 8-10% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. बता दें कि साल 2023 में एग्री पंप बनाने वाली कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को करीब तीन गुना रिटर्न दिए हैं.
ये फैक्टर्स रहेंगे मददगार
क्रिसिल रेटिंग्स के अनुसार, पारंपरिक पंपों की टिकाऊ घरेलू मांग और मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM) योजना के तहत सोलर पंपों के उठाव में बढ़ोतरी, ऐसे कारक हैं जो कृषि पंप (Agro Pump) बनाने वालों को वित्त वर्ष 2024-25 में 7 से 9% की दर से राजस्व में अच्छी ग्रोथ देखने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: पंप बनाने वाली इस कंपनी को हरियाणा सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, 2023 में 155% दिया रिटर्न
सोलर पंप में 20% तेजी की उम्मीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर अनुज सेठी ने कहा, वित्त वर्ष 2024-25 में सामान्य मानसून (Monsoon) को ध्यान में रखते हुए, उद्योग के लिए रेवेन्यू ग्रोथ काफी हद तक मात्रा आधारित होगी. पारंपरिक पंपों में 6 से 8% की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, वहीं पंप की कीमतों में अपेक्षित कमी के साथ सोलर पंप (Solar Pump) की मात्रा साल-दर-साल 20% की तेज गति से बढ़ेगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑपरेशन में सुधार और प्रमुख कच्चे माल की कीमतें स्थिर रहने से ऑपरेशनल मार्जिन भी चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में 12-13% पर बेहतर रहेगा.
ये भी पढ़ें- ₹2 लाख की सरकारी मदद से शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई, 15 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख
इन कंपनियों ने दिए 200% तक रिटर्न
एग्री पंप बनाने वाली कंपनियों किर्लोस्कर ब्रदर्स, शक्ति पंप्स, रोटो पंप्स, केएसबी लिमिटेड और Latteys Industries के शेयरों में नए साल में भी तेजी जारी रहेगी. इन कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को 2023 में 200 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं. कम्प्रेसर, पम्प और डीजल इंजन बनाने वाली किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड (Kirloskar Brothers Ltd) के शेयर ने निवेशकों को करीब तीन गुना मुनाफा दिया है. 2023 में शेयर का रिटर्न 183 फीसदी रहा जबकि एक साल में इसमें 176 फीसदी का उछाल आया है. 6 महीने में 47 फीसदी की तेजी आई. किर्लोस्कर ब्रदर्स का शेयर का भाव 895.10 रुपये है.
Latteys Industries के शेयर ने भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 2023 में शेयर में 157 फीसदी का उछाल आया है. वहीं, एक साल में इसका रिटर्न 169 फीसदी रहा. 29 दिसंबर 2023 को एनएसई पर शेयर का भाव 34.90 रुपये रहा. इसके अलावा, पंप बनाने वाली कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (Shakti Pumps) के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया. 2023 में कंपनी के शेयर में 155 फीसदी का इजाफा हुआ. एक वर्ष में रिटर्न 153 फीसदी रहा. 29 दिसंबर को शेयर 1034 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती से किसान की जिंदगी में आई खुशहाली, बढ़ गई कमाई, सरकार देती है 75% सब्सिडी
वहीं, रोटो पंप्स लिमिटेड (Roto Pumps) और केएसबी लिमिटेड (KSB Ltd) के शेयर ने भी निवेशकों को खुश किया है. इस साल दोनों कंपनियों के शेयरों में क्रमश: 81% और 80% का रिटर्न दिया है. केएसबी शेयर का भाव 3452 रुपये जबकि रोटो पंप्स का शेयर 420.50 रुपये के स्तर पर रहा.
05:49 PM IST