दौड़ने को तैयार ये 5 दमदार शेयर, 1 साल में होगा तगड़ा मुनाफा; Sharekhan ने कहा- खरीदें
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. इन शेयरों में MnM, Iris Clothings, Landmark Cars, HDFC Bank, TCS शामिल हैं. ये स्टॉक्स 27 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Sharekhan top 5 stocks to buy t
Sharekhan top 5 stocks to buy t
Sharekhan 5 Top Stocks to Buy: बाजार में रिकॉर्ड रैली के बीच मुनाफावसूली भी देखने को मिल रही है. उठापटक वाले बाजार के बीच निवेशकों के लिए हमेशा अच्छे शेयरों में निवेश का मौका रहता है. लंबी अवधि में यह शेयर तगड़ी कमाई करा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 क्वॉलिटी स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. इन शेयरों में MnM, Iris Clothings, Landmark Cars, HDFC Bank, TCS शामिल हैं. ये स्टॉक्स 27 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं.
Mahindra & Mahindra
Mahindra & Mahindra पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3431 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 2930 रुपयेपर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 17 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Iris Clothings
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Iris Clothings पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 99 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 78 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 27 फीसदी की तेजी आ सकती है.
Landmark Cars
Landmark Cars पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 939 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 738 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 27 फीसदी की तेजी आ सकती है.
HDFC Bank
HDFC Bank पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 1657 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 15 फीसदी की तेजी आ सकती है.
TCS
TCS पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4750 रुपये है. 19 जून 2024 को शेयर का भाव 3,801 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे 25 फीसदी की तेजी आ सकती है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:52 AM IST