बाजार से होगी धुआंधार कमाई, ब्रोकरेज की सलाह- 1 साल के लिए खरीद लें ये 5 शेयर
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Artemis Medicare, Puravankara, Isgec Heavy, Godrej Consumer, IGL शामिल हैं.
Sharekhan Top 5 stocks pick
Sharekhan Top 5 stocks pick
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में जारी रैली के बीच लंबी अवधि के नजरिए से अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश का मौका है. बाजार पर ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स का असर देखा जा रहा है. इनके बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Artemis Medicare, Puravankara, Isgec Heavy, Godrej Consumer, IGL शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 24 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Artemis Medicare
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Artemis Medicare पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 337 रुपये प्रति शेयर दिया है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 288 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Puravankara
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Puravankara पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 565 रुपये प्रति शेयर दिया है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 456 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Isgec Heavy
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Isgec Heavy पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1381 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Godrej Consumer
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Godrej Consumer पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1675 रुपये प्रति शेयर दिया है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1453 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
IGL
ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने IGL पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 648 रुपये प्रति शेयर दिया है. 20 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 536 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:00 AM IST