1 साल के लिए Sharekhan के टॉप-5 शेयर, 22% तक आ सकता है रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा समय के लिए अपना इन्वेस्टमेंट पिक्स दिया है. इन शेयरों में V Guard, Mahanagar Gas, Ramco, Tata Motors, Kirloskar Brothers शामिल हैं.
Sharekhan top 5 investment picks
Sharekhan top 5 investment picks
Top 5 Stocks to buy: घरेलू और ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता हे. बीते हफ्ते बाजार हरे निशान में रहे थे. शेयर बाजार में लंबी अवधि के लिए कई ऐसे क्वॉलिटी शेयर हैं, जो अच्छा रिटर्न दिला सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस Sharekhan ने 12 महीने से ज्यादा समय के लिए अपना इन्वेस्टमेंट पिक्स दिया है. इन शेयरों में V Guard, Mahanagar Gas, Ramco, Tata Motors, Kirloskar Brothers शामिल हैं. ये शेयर 22 फीसदी का रिटर्न अगले एक साल में निकाल सकते हैं.
V Guard
V Guard के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 360 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 307 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Mahanagar Gas
Mahanagar Gas के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1285 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 1,049 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ramco
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Ramco के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1010 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 882 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors
Tata Motors के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 748 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 640 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Kirloskar Brothers
Kirloskar Brothers के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 988 रुपये का है. 18 सितंबर 2023 को शेयर का भाव 840 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:51 AM IST