Sharekhan Stocks: लंबी अवधि के लिए 16% तक मिल सकता है रिटर्न, निवेश के लिहाज से ब्रोकरेज ने चुने ये शेयर
Sharekhan Stocks: बाजार से कमाई करने के लिए ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान (Sharekhan Stocks to buy) ने 5 स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है.
Sharekhan Stocks: शेयर बाजार में कमाई करने के लिए ब्रोकरेज कंपनियां और मार्केट एक्सपर्ट की ओर से समय-समय पर दमदार स्टॉक्स दिए जाते हैं. आज के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स जहां 61000 के पार है तो वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स भी 18000 के लेवल के पार ट्रे़ड कर रहा है. ऐसे में बाजार से कमाई करने के लिए ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान (Sharekhan Stocks to buy) ने 5 स्टॉक्स को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज कंपनी ने 1 साल का नजरिया दिया है और यहां निवेशकों को 16 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Sumitomo Chem
इस शेयर पर शेयरखान ने खरीदारी की राय दी है और 570 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. खबर लिखते समय ये शेयर 495 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान का मानना है कि इस शेयर में 16 फीसदी तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Ultratech Cement
इस शेयर पर भी खरीदारी की राय दी गई है और 7700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है. ब्रोकरेज की माने तो इस शेयर पर 15 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. खबर लिखते समय इस शेयर का प्राइस 6784 रुपए है.
GAIL
इस शेयर पर भी खरीदारी का नजरिया है और 100 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर में 10 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है और खबर लिखते समय इसका प्राइस 91 रुपए है.
Indian Hotels
इस शेयर पर भी खरीदारी की राय है और 380 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. यहां निवेशकों को 14 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. ये टाटा ग्रुप की दमदार कंपनी है और इसमें दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी हिस्सेदारी ली हुई है.
Tech Mahindra
शेयरखान ने टेक महिंद्रा पर भी खरीदारी की राय दी है और 1220 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज की माने तो इस शेयर पर 14 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. खबर लिखते समय ये शेयर 1063 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:42 PM IST