Muhurat Trading Picks 2023: ये 5 शेयर 2-4 हफ्ते में कराएंगे तगड़ा मुनाफा, मुहूर्त ट्रेडिंग में BUY का शानदार मौका
Sharekhan Muhurat Trading Picks 2023: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपनी मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स 2023 (Muhurat Trading Picks 2023) में 5 क्वॉलिटी शेयर शामिल किए हैं. अगले 2-4 हफ्ते के नजरिए से टारगेट, स्टॉपलॉस दिए हैं.
Sharekhan Muhurat Trading Picks 2023
Sharekhan Muhurat Trading Picks 2023
Sharekhan Muhurat Trading Picks 2023: शेयर बाजार में विदेशी सेंटीमेंट्स के चलते उतार-चढ़ाव बना हुआ है. दिवाली निवेश की शुभ शुरुआत का अच्छा मौका होता है. दिवाली पर आज (12 नवंबर) 1 घंटे की बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. यह निवेश के साथ-साथ अच्छे शेयर में पोजिशनल या शार्ट टर्म ट्रेडिंग का शानदार अवसर है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपनी मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स 2023 (Muhurat Trading Picks 2023) में 5 क्वॉलिटी शेयर शामिल किए हैं. अगले 2-4 हफ्ते के नजरिए से टारगेट, स्टॉपलॉस दिए हैं. इनमें CDSL, Cochin Shipyard, Fortis Healthcare, Quess Corp और Bombay Burmah Trading Corp शामिल हैं.
CDSL
CDSL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 1886 और दूसरा टारगेट 2000 रुपये है. स्टॉपलॉस 1610 रखना है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,784 रुपये पर बंद हुआ था.
Cochin Shipyard
Cochin Shipyard के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 1150 और दूसरा टारगेट 1260 रुपये है. स्टॉपलॉस 970 रखना है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,049 रुपये पर बंद हुआ था.
Fortis Healthcare
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Fortis Healthcare के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 390 और दूसरा टारगेट 415 रुपये है. स्टॉपलॉस 320 रखना है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 362 रुपये पर बंद हुआ था.
Quess Corp
Quess Corp के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 542 और दूसरा टारगेट 595 रुपये है. स्टॉपलॉस 420 रखना है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 467 रुपये पर बंद हुआ था.
Bombay Burmah Trading
Bombay Burmah Trading के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. पहला टारगेट 1560 और दूसरा टारगेट 1777 रुपये है. स्टॉपलॉस 1330 रखना है. 10 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,475 रुपये पर बंद हुआ था.
.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:01 AM IST