Muhurat Trading Updates: 355 अंकों के उछाल के साथ 65259 पर सेंसेक्स और Nifty 19525 पर बंद
Muhurat Trading Updates: मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में जबरदस्त तेजी रही. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 19525 और सेंसेक्स 65259 अंकों पर बंद हुआ.
07:25 PM IST
live Updates
Muhurat Trading Updates: पूरे देश में दिवाली की धूम है. चारों तरफ खुशियों और जश्न का माहौल है. दिवाली को निवेश के लिहाज से सबसे शुभ माना जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में तेजी रही. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 19525 और सेंसेक्स 65259 अंकों पर बंद हुआ. कोल इंडिया, UPL, इन्फोसिस, आयशर मोटर और विप्रो निफ्टी के टॉप-5 गेनर्स रहे. ब्रिटानिया, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल में गिरावट रही.
अच्छे रिटर्न के लिए लंबी अवधि का निवेश करें
अच्छे रिटर्न के लिए लंबी अवधि का निवेश करें, Crude Oil की कीमत गिरने से भारत को होगा लाभ: Ashish Chauhan
देखिए NSE के MD और CEO, आशीष चौहान से अनिल सिंघवी की खास बातचीत @AnilSinghvi_ #StockMarket #MuhuratTrading #CrudeOil @ashishchauhan @NSEIndia #ZeeBusiness LIVE :… pic.twitter.com/HT8srSgF4g
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
मुहूर्त ट्रेडिंग में बाजार में जबरदस्त तेजी रही. निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 19525 और सेंसेक्स 65259 अंकों पर बंद हुआ.
अगले 10-15 साल तेजी के होंगे: रामदेव अग्रवाल
भारत में निवेश करने का सही समय, अगले 10-15 साल तेजी के होंगे: रामदेव अग्रवाल, चेयरमैन, @MotilalOswalLtd
देखिए रामदेव अग्रवाल से अनिल सिंघवी की खास बातचीत@Raamdeo @AnilSinghvi_ #StockMarket #MuhuratTrading pic.twitter.com/0iH1FXFT3f
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
अनिल सिंघवी ने SBFC Finance को चुना
अनिल सिंघवी ने SBFC Finance को अगली दिवाली के लिहाज से चुना है. टॉप क्लास और साफ छवि वाले और अनुभवी प्रोमोटर्स हैं. देशभर में मौजूदगी के साथ MSME फाइनेंस में लीडर. शानदार ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड, पिछले 4 साल में AUM CAGR 44% . 3 साल में साइज 2x होने का अनुमान. अगली दिवाली तक का लक्ष्य 120 / 145.
अगला एक साल बाजार के लिए बेहद शानदार रहने की उम्मीद
अगला एक साल बाजार के लिए बेहद शानदार रहने की उम्मीद: आनंद राठी, फाउंडर & चेयरमैन, आनंद राठी ग्रुप
इस पूरी बातचीत में जानिए आनंद राठी किस सेक्टर पर है Bullish?#MuhuratTrading #StockMarket @ARWealth @rathi_online @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/BBMMrg2PU9
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
अनिल सिंघवी ने क्यों दी United Spirits में खरीदारी की राय
🎬जानिए #MuhuratTrading के दिन अनिल सिंघवी ने क्यों दी United Spirits में खरीदारी की राय।
जानिए क्या है टारगेट्स और स्टॉपलॉस?@AnilSinghvi_ #Diwali2023 #ZeeBusiness LIVE : https://t.co/93fIn5uVUq pic.twitter.com/DyI0FuUupc
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
अनिल सिंघवी ने United Spirits को चुना
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने United Spirits को लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है.Diagio के टेकओवर के बाद टर्नअराउंड की कहानी बाकी है. प्रॉफिट, ग्रोथ में जोरदार टर्नअराउंड. UK FTA डील जल्द होगी जिसका फायदा मिलेगा. वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत होगी और प्रीमियम सेगमेंट में शेयर बढ़ेगा. सामाजिक स्वीकार्यता बढ़ने से भारतीय कारोबार की ग्रोथ तेज हुई. ये दूसरा ITC होगा, slow and steady. अगर इंडिया में लिकर FMCG प्रोडक्ट्स की तरह बिक रहा है तो ये कंपनी मल्टी बैगर हो सकती है. 1 साल का लक्ष्य 1400 / 1550. तीन साल के लिए होल्ड करें.
अनिल सिंघवी ने Share India Securities को क्यों चुना?
#DiwaliOnZee🪔 🎬जानिए #MuhuratTrading के दिन अनिल सिंघवी ने क्यों दी Share India Securities में खरीदारी की राय।
जानिए क्या है टारगेट्स और स्टॉपलॉस?@AnilSinghvi_ #Diwali2023 #ZeeBusiness LIVE : https://t.co/93fIn5uVUq pic.twitter.com/VWyYydgamM
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
भारतीय बाजार कब बनाएंगे LIFE HIGH?
भारतीय बाजार कब बनाएंगे LIFE HIGH?
लोकसभा चुनाव का बाजार पर क्या होगा असर?
चुनाव में बाजार के लिए क्या हो सकता है रिस्क?
ग्लोबल मार्केट्स की चाल कैसी रहेगी?
अनिल सिंघवी ने क्यों कहा निफ्टी 21000 जाने को तैयार?#ZeeBusiness LIVE : https://t.co/93fIn5vtJY#Nifty… pic.twitter.com/9uh4UbGyYA
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
अनिल सिंघवी ने आरती इंडस्ट्रीज के लिए क्या टारगेट दिया?
बेंजीन बिजनेस के लिए ग्लोबली और लोकली बुरा समय खत्म. मांग सुधरने के शुरुआती संकेत. मार्जिन फिर 18-20% रेंज में पहुंचने का अनुमान. सितंबर 2024 में बड़ा विस्तार पूरा होगा जो कंपनी के लिए बड़ा बूस्टर होगा. आकर्षक वैल्युएशंस: अगले साल का प्रॉफिट करीब `1200 Cr, 15 PE FY25 पर ट्रेड कर रहा है शेयर. बड़ी खर्च बचत के चलते मैनेजमेंट का FY24 EBITDA गाइडेंस `1000 Cr, FY25 का `1700 Cr. ये शेयर AB कैपिटल की तरह slow and steady परफॉर्म करेगा. अगली दिवाली तक का लक्ष्य 675 / 800. 3 साल का लक्ष्य 1200 रुपए है.
भारतीय बाजार पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि नया हाई बनने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव बुरे नहीं रहे तो ग्लोबल मार्केट्स को आउटपरफॉर्म करेगा इंडिया. निफ्टी का मजबूत सपोर्ट 18000-18500. निफ्टी की ऊपरी रेंज 21000-21500. अज्ञात रिस्क: अगर ग्लोबल मार्केट में किसी वजह से बड़ी गिरावट आई तो बाजार पर दबाव दिखेगा. ज्ञात रिस्क: अगर लोकसभा चुनाव में इस सरकार की वापसी नहीं हुई तो निगेटिव सेंटिमेंट बनेगा.
अनिल सिंघवी ने बताया कहां बनेगा पैसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कहां फार्मा में अभी भी तेजी होगी. केमिकल शेयरों की री-रेटिंग हो रही है. IT और AI से जुड़ी कंपनियों में खरीदारी का मौका ह. शराब और यार्न वाली टेक्सटाइल कंपनियों में तेजी. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म देने वाली कंपनियां अच्छी रहेंगी.
अनिल सिंघवी ने बताया कहां बनेगा पैसा
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कहां फार्मा में अभी भी तेजी होगी. केमिकल शेयरों की री-रेटिंग हो रही है.
IT और AI से जुड़ी कंपनियों में खरीदारी का मौका ह. शराब और यार्न वाली टेक्सटाइल कंपनियों में तेजी
ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म देने वाली कंपनियां अच्छी रहेंगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...
#IndianStockMarket : बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर...#Diwali2023 #MuhuratTrading2023
👉Zee Business #WhatsAppChannel https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/5aSJGg4omV
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 12, 2023
सोच-समझ कर करें निवेश- BSE CEO
BSE के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुंदरम राममूर्ति ने सभी दर्शकों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि नया संवत सभी के लिए लाभदायक हो. आनेवाले दिन में मार्केट सबको शुभ और लाभ पहुंचाए. भारत देश में काफी तरक्की हो रही है. देश का सही नेतृत्व हो रहा है. ऐसे में निवेशकों को सोच कर समझकर निवेश करना चाहिए.